delhi police constable book hindi (5 Best books) | सिलेबस | फॉर्म | तैयारी की जानकारी

delhi police constable book 2023 (Delhi Police Constable book & Recruitment ) : जो कैंडिडेट दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की तैयारी  करना चाहते है या कर रहे है उनके लिए यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दिल्ली  पुलिस हमेशा से ही शानदार  जॉब रही है अच्छी सैलरी पैकेज और बहुत सी सुविधा  के साथ आप अपना  करियर बना सकते है।

इस पोस्ट के माध्यम से हम delhi police constable book बहुत सी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि आपका जो भी डाउट हो वो क्लियर हो सके  छोटी -छोटी बारीकियों को समझेंगे जो हमारे तैयारी के दौरान दिक्क्त करती है।एसएससी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती  सिलेबस तो डीफाइंड करती है लेकिन अलग एक्सपेक्टेड पेपर बनाती रही है।  इस बार भी एसएससी ऐसा ही कुछ अलग पेपर बनाएगी।

इसलिए यदि आप इसकी तैयारी सच में मेहनत के साथ करना चाहते है  तब आपको  इस एग्जाम की सारी जानकरी होनी चाहिए। और  आपको कुछ चुनिंदा बुक लिस्ट के बारे में बताउंगी जो इस एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है .SSC (Staff Selection Commission ) ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 7547 कांस्टेबल रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है । जो विधार्थी दिल्ली पुलिस में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए यह बहुत ही खुशखबरी की बात है। बतादे की  18 से 25 वर्ष के बीच के आयु वाले छात्र ही इस फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी क्या है?

SSC (Staff Selection Commission ) जिसे हिंदी में  कर्मचारी चयन आयोग कहते है SSC की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in  पर विभिन्न पदों के लिए कुल 7547 कांस्टेबल रिक्त पदों को भरने के लिए  कुल vacancy निकाली गयी है।  जिसका मुख्यालय दिल्ली में है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023  

एग्जाम कंडक्ट (SSC) दिल्ली पुलिस
एग्जाम नामदिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती
पोस्टकांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष/महिला
रिक्त पद कुल 7547
 केटेगरीGovt Jobs
परीक्षा माध्यमऑनलाइन
रजिस्ट्रशन दिनांक 1 से 30 सितंबर 2023
सिलेक्शन प्रोसेसऑनलाइन टेस्ट – PE & MT
सैलरीRs. 21700- 69100
जॉब लोकेशनदिल्ली NCR
वेबसाइटssc.nic.in

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन  की प्रक्रियां 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चालु करदी है । हालाँकि परीक्षा की सटीक तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसका एग्जाम डेट दिसंबर  2023 में आयोजित की जाएगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जो लोग ऑनलाइन परीक्षा के लिए qualification प्राप्त करेंगे उन्हें शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण (पीई एंड एमटी) दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और यह क्वालीफाइंग रहेगा।

पात्रता मापदंड और आयु

  • आवेदकों को किसी कॉलेज से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा (01.07.2023) 18 से 25 वर्ष  के बीच होनी चाहिए।
  • ऊंचाई: पुरुष के लिए 170 सेमी और महिला के लिए 157 सेमी होना चाहिए।
  • सीना: पुरुष के लिए 81 से 85 सेमी होना चाहिए। अन्य – पुरुष उम्मीदवारों के पास पीई एंड एमटी की तिथि पर एलएमवी (मोटर साइकिल या कार) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। लर्नर लाइसेंस स्वीकार्य नहीं है।

आयु छूट क्या है

  • दिल्ली कांस्टेबल भर्ती में  आयु सीमा उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1998 से पहले और 01-07-2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति और  अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अधिकतम 5 वर्ष तक की छूट ।
  • ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार के लिए अधिकतम 3 वर्ष तक की छूट ।
  • दिल्ली पुलिस के विभागीय उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में सामान्य वर्ग (यूआर) के लिए 40 वर्ष, ओबीसी के लिए 43 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 45 वर्ष तक की छूट स्वीकार्य है।
  • दिल्ली पुलिस के सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत पुलिस कर्मियों/मल्टी-टास्किंग स्टाफ के बेटों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 29 वर्ष तक की छूट स्वीकार्य है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस क्या है

एसएससी  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती एसएससी द्वारा कक्षा 12 स्तर पर की जाती है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल  परीक्षा पाठ्यक्रम मुख्य रूप से एसएससी के द्वारा ही बनाया गया है जिसमे  विषय शामिल होंगे। गणित ,सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स ,रीज़निंग ,कंप्यूटर से जुड़े सामान्य प्र्शन आदि पुछा जाएगा। सिलेबस की जानकारी के लिए आप निचे पड़े।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पैटर्न 

विषय कूल प्र्शन (100)  अंक(100)  
  • सामान्य ज्ञान और करंट अफ़ैयर्स
5050
  • रीज़निंग
2525
  • गणित
1515
  • कंप्यूटर
1010
  • यह कूल 100 नंबर का पेपर पूछा जाएगा। जिसमे 100 अंक होंगे।
  • जिसमे विषय सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स ,रीज़निंग ,गणित और कंप्यूटर शामिल होंगे।
  • इस एग्जाम को करने का समय केवल 90 मिनट का ही समय दिया जाएगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। यानी 4 प्र्शन गलत होने पर आपका एक  अंक  काट लिया जाएगा।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा रहेगी और वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा।

सामान्य ज्ञान और करंट अफ़ैयर्स  टॉपिक 

  • वर्तमान घटनाओ  से संबंधित पहलु शामिल।
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे।
  • खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित प्रश्न।
  • ये प्रश्न ऐसे होंगे जिनके लिए विशेष अध्ययन की आवश्यकता नहीं होगी।

रीज़निंग टॉपिक 

  • नॉन वर्बल रीजनिंग टॉपिक शामिल।
  • सादृश्यता (analogies)
  • समानताएं और अंतर् (similarities  and difference )
  • स्थानिक द्रश्य (spatial visualization)
  • स्थानिक अभिविन्यास (spatial orientation)
  • द्रश्य स्मृति (visual memory )
  • भेदभाव (discrimination )
  • टिप्पणियों (Observations)
  • संबंध अवधारणाएँ (Relationship concepts)
  • अंकगणितीय कारण एवं चित्रात्मक वर्गीकरण (Arithmetical reasons & Figural classification)
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic number series )
  • अशाब्दिक शृंखला (Non-verbal series )
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and decoding) शामिल होंगे।

गणित टॉपिक

  • संख्या प्राणी , पूर्ण संख्याओं की गड़ना।
  • दशमलव और भिन्न के बीच संभंधित प्र्शन।
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • अनुपात सुर समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • डिस्काउंट से रिलेटिव प्र्शन।
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दुरी
  • अनुपात और समय
  • समय  और  कार्य

कंप्यूटर टॉपिक

  • संचार
  • इंटरनेट
  • www और वेब
  • वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व (वर्ड प्रोसेसिंग मूल बातें, दस्तावेज़ खोलना और बंद करना, टेक्स्ट निर्माण, टेक्स्ट को फ़ॉर्मेट करना और इसकी प्रस्तुति सुविधाएँ)।
  • MS Excel  (स्प्रेड शीट के तत्व (Element of spread sheet )_सेलों का एडिटिंग,कार्य और सूत्र),
  • संचार (ई-मेल की मूल बातें, ईमेल भेजना और उससे संबंधित कार्य)।
  • इंटरनेट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउज़र (इंटरनेट, इंटरनेट पर सेवाएं, यूआरआईटीपी, एफ़टीपी, वेब साइट्स, ब्लॉग, वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर, समुद्री इंजन, चैट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-बैंकिंग)।

delhi police constable book (5 Best books) क्या है

बेहतरीन तैयारी के लिए आपके पास अच्छी बुक का होना बहुत  जरुरी होता है क्योकि आपको पड़ना तो किताबों से ही है और अच्छी बुक ही हमे सफल बनाती है। इसलिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए ऐसी 5 किताबे जिससे आपकी तैयारी बेहतरीन हो सकती है इसलिए इन बुक को जरुर पड़े।

विषय
(subject)
                 नाम  ख़रीदे (Buy )
      GK और GSLUCENT सामान्य ज्ञान       Link 
        रीज़निंगअरिहंत मास्टर रीज़निंग     Link
       कंप्यूटरपरीक्षा मंधन       Link 
      math        RS अग्रवाल       Link 
दिल्ली पुलिस  प्रीवियस पेपर        Link 
 करंट अफेयर्स    स्पीडी करंट       Link 

GK और GS के लिए delhi police constable book

LUCENT सामान्य ज्ञान बुक – शायद ही ऐसा कोई छात्र होगा जो इस बुक को न पहचानता हो क्योकि हम सब पहले से ही इस नाम से परिचित है और सुन चुके है की यह बुक सामान्य ज्ञान के लिए कितनी इम्पोर्टेन्ट है।  अपने  सामान्य ज्ञान को कवर करने के लिए इस बुक को बार -बार पड़े और रिविज़न करते रहे। साथ ही तैयारी के दौरान दिल्ली पुलिस  एसएससी से रिलेटिव प्रेवियस ईयर के जितने भी पुराने पेपर पूछे गए है उन सबको साल्व्ड करने का प्रयास करे। 

रीज़निंग के लिए delhi police constable book

Reasoning बुक – मार्किट में रीजनिंग के लिए बहुत सी बुक अवेलबल है लेकिन मेरी साइड से जो बुक में रेफर कर रही हूँ यह रीजनिंग के लिए बेस्ट है इसमें आपको हर विषय कॉन्सेप्ट वाइज समझाया गया है। अगर आपको रीजनिंग बिलकुल नहीं आती है और शुरुआत से रीजनिंग सीखना चाहते है एडवांस तक तब आप केवल यही बुक ख़रीदे और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पुराने जितने भी प्र्शन एसएससी ने पूछे है सब साल्व्ड करने की कोशिश करे। 

कंप्यूटर के लिए delhi police constable book

 कंप्यूटर बुक – इस बुक में कंप्यूटर परिचय के साथ सभी चैप्टर को बेसिक से समझया गया है इस लिए आप इस बुक को खरीद सकते है। यह बुक सभी एग्जाम के लिए रेफर करती हूँ। 

गणित के लिए delhi police constable book

math के लिए सबसे अच्छी बुक सिर्फ RS अग्रवाल की है लेकिन मैथ में आपको ज़्यादा टाइम नहीं देना है जब भी आपको टाइम मिले आधे से एक घंटा में जो भी टाइम मिले आपको वो मैथ में आपको देना है ऐसा नहीं करना है आपको की मैथ में लगे रहना है।

करंट अफेयर्स के लिए delhi police constable book

इसके लिए आप कोई सी भी मन्थली मैगजीन ले सकते है। साल भर का करंट जानने के लिए आप स्पीडी खरीद सकते है नहीं तो आप ऑनलाइन के माध्यम से उतकरष क्लासेस मंथली मैगजीन प्रोवाइड करती आप वहाँ से पड़ सकते है। रोजाना पीडीऍफ़ अपलोड करते है वहाँ से थोड़ा -थोड़ा करके कवर करते रहिये।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कैसे करे

तैयारी शुरू करने से पहले आपको इसके सिलेबस और पैटर्न की सटीक जानकारी होनी चाहिए।

उसके बाद अपना एक टाइम टेबल बनाय जिससे आप स्टडी सही ढंग से कर सके।

कम से कम 24 घंटे में से आप 8 से 10 घण्टे पढ़ाई के लिए टाइम निकाले ।

सामान्य ज्ञान और  करंट अफ़्फ़ैर्स की बात करे तो इसके लिए आप जितने भी ssc द्वारा पेपर कंडक्ट कराय गए है पिछले पुराने 2 से 3  साल पेपर का एनालिसिस करे।और मोक टेस्ट लागते रहे।

गणित के लिए भी आप जितना हो सके मैक्सिमम 1  घंटे दीजिये और कॉन्सेप्ट वाइज प्रेवियस के साथ प्रैक्टिस कीजिये।

कंप्यूटर के लिए आप कोइ सी भी बुक खरीद सकते है या ऑनलाइन माध्यम से टॉपिक वाइज नोट्स बनाय और मॉक टेस्ट लगाते रहे।

रीजनिंग के लिए आप पहले कॉन्सेप्ट को क्लियर कीजिये उसके बाद प्रैक्टिस करते रहिये की scc कैसे प्र्शन बनाती है और घुमाती है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2023

एडमिट कार्ड एनआर, एसआर, सीआर, केकेआर, एमपीआर, ईआर, डब्ल्यूआर, एनडब्ल्यूआर और एनईआर सहित एसएससी क्षेत्र की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

एडमिट कार्ड परीक्षा के 7 दिन पहले यानी नवंबर 2023 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती फॉर्म कैसे करें

चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक एसएससी की वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाएं  और पंजीकरण करे। 

चरण 2: उम्मीदवारों को भेजे गए रजिस्ट्रेशन पंजीकरण विवरण का उपयोग करकेssc.nic.in लॉगिन करें।

चरण 3:उसके बाद नवीनतम अधिसूचना’ टैब के अंतर्गत ‘दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला’ अनुभाग में ‘लागू करें’ लिंक पर क्लिक करें। आपके पास   होमपेज पर, “कॉन्स्टेबल का नोटिस (..) पर क्लिक करें।

चरण 4 : एक नई विंडो खुलेगी, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करे। 

चरण 5 : आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक जानकारी अपलोड करें।  जैसे हालिया फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें

चरण 6 : ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

चरण 7 : घोषणा को ध्यान से पढ़ें और यदि आप इसे स्वीकार करते हैं तो “मैं सहमत हूं” चेक बॉक्स पर क्लिक करें। कैप्चा कोड भरें। 

चरण 8 : जानकारी को दुबारा से ध्यान पूर्वक पड़े करें और सत्यापित करें। । जब आप संतुष्ट हो जाएं कि जानकारी सही भरी गई है तो पूर्वावलोकन करें

चरण 9 : अब, यदि आपको शुल्क भुगतान से छूट नहीं मिली है तो शुल्क भुगतान करें।

चरण 10 :पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें और अपने पास रखे। 

दिल्ली कांस्टेबल भर्ती में  आयु सीमा उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1998 से पहले और 01-07-2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।

अनुसूचित जाति और  अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अधिकतम 5 वर्ष तक की छूट ।

एसएससी दिल्ली कांस्टेबल भर्ती पीईटी क्या रहेगी

1600 मीटर पुरुष दौड़

30 वर्ष तक के पुरुष के लिए  6 मिनट दौड़ ,लॉन्ग जम्प 14 फ़ीट और हाई जम्प 3’9″ रहेगी।

30 से 40 साल से ऊपर पुरुष के लिए 7 मिनट दौड़ ,लॉन्ग जम्प 13 फ़ीट और हाई जम्प 3’6″ रहेगी।

40 वर्ष से ऊपर  पुरुष के लिए 8 मिनट दौड़ ,लॉन्ग जम्प 12 फ़ीट और हाई जम्प 3’3″ रहेगी।

1600 मीटर महिला दौड़

30 वर्ष तक के पुरुष के लिए  8 मिनट दौड़ ,लॉन्ग जम्प 10  फ़ीट और हाई जम्प 03 फ़ीट रहेगी।

30 से 40 साल से ऊपर पुरुष के लिए 9 मिनट दौड़ ,लॉन्ग जम्प 9 फ़ीट और हाई जम्प 2’9″ रहेगी।

40 वर्ष से ऊपर  पुरुष के लिए 10  मिनट दौड़ ,लॉन्ग जम्प 8 फ़ीट और हाई जम्प 2’6″ रहेगी।

इस टिप्स के माध्यम से आपका पपेर जरूर क्लियर होगा उम्मीद है आपको मेरे द्वारा बताई गयी हर चीज समझ में आयी होगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *