एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें

एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें

एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें- सेल्फ स्टडी कैसे करे नमस्कार दोस्तों यह आर्टिकल उन कैंडिडेट के लिए बहुत ही इम्पोरटेंट है जो SSC GD CONSATABLE एग्जाम की Preparation करना चाहते है लेकिन कुछ ऐसे अभ्यर्थी है जिन्हे एसएससी एग्जाम के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती है और इसी कारण से अभ्यर्थी ठीक से Ssc Gd  Study Plan नहीं बना पाते है और न ही इसका सिलेबस समझ पाते है। SSC GD CONSTABLE एग्जाम क्या है और कैसे घर बैठे self study से तैयारी की जा सकती है। हम इसके बारे में चर्चा करेंगे।

SSC GD एग्जाम के लिए 10 वी पास योग्यता मांगी गयी है। अगर आप 10 वी पास है और फौज में जाना चाहते है तो यह आप लोगो के लिए एक सुनहरा मौका है एग्जाम क्रेक करने के लिए , एसएससी जीडी एग्जाम क्या है सबसे पहले हम यह जान लेते है।

एसएससी जीडी क्या है :

एसएससी जीडी ( SSC GD ) का फुल फॉर्म – Staff Selection Commission, General Duty होता है ,हिंदी में इसे कर्मचारी चयन आयोग कहते है।SSC GD exam यह  SSC के द्वारा आयोजित सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओँ में से एक है। SSC परिक्षा के द्वारा और भी अलग -अलग संस्थाओ में भर्तियां निकाली जाती है। जैसे –

  • SSC exam : CGL (Combined Graduate Level)
  • CHSL(Commission Combined Higher Secondary Level )
  •  MTS (Multi Tasking Staff)
  •  JE (Junior Engineer)
  •  JHT (Junior Hindi Translator)
  •  GD (General Duty)
  •  CPO (Central Police Organization)
  •  Stenographer
  •  Selection Post
  •  Scientific Assistant .

एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें

Step 1: इन एग्जाम  को  क्रैक करने लिए एक खास रणनीति की जरुरत होती है जो की हमे खुद बनानी पड़ती है । निरंतर, धैर्य, व योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करनी होती है इसके लिए पूरी मेहनत के साथ अपने  Exam  पर फोकस करना होता है।

बेहतरीन तरीके से पड़ने के लिए आपके पास एसएससी जीडी का सिलेबस जरूर होना चाहिए ,सबसे पहले सिलेबस को अच्छे से पड़े उसे समझे और Analysis करे। सिलेबस में जीतने भी टोपिक शामिल है उनको अलग – अलग  पार्ट में डिवाइड करले ताकि सब्जेक्ट  के बारे में अच्छे से जानकरी हो सके।

Step 2: पुराने पेपर  को  Solved करना। एक साल के जितने भी प्रश्न पत्र है उनके अभ्यास सेट को यथासंभव हल करें। इन पेपर से अपने सिलेबस को और अच्छे से Analysis कर सकते  है।

इनकी सहायता  से यह  आईडिया  हो जाता है की पिछले साल कैसे प्रश्न पूछे गए है. या पेपर कैसा आता है  और  कैंसे  कम समय में सिलेबस को कम्पलीट कर सकते है.

Step 3 : बेस्ट बुक  का चुनाव करे। बेस्ट बुक 90 % हर Competition करने वाले बच्चो के पास होती है फिर भी वह यहाँ वहाँ भटकते रहते है। हम जितना भी अच्छा Source लेने की कोशिश करते है उतना ही उसमें उलझते जाते है ,

आपके पास सिलेबस है उनमे जो टॉपिक दिए गए है बस उसी के आधार पर SSC GD best book list बनानी है और केवल उन्ही बुक में से तैयारी करनी होगी। ज्यादा बुक के चकर में न पड़े जितना हो सके कम ही बुक Source पड़े.

Step 4 :  Mock Test बहुत इम्पोर्टेन्ट है इसके के लिए Prepare  होना। जब आप पाठ्यक्रम  को कवर करने में योग्य (Able)  हो जाते हैं, तो माँक टेस्ट शुरू करें। इससे  आपकी तैयारी का सटीक विश्लेषण मिलता है।  इसके अलावा मॉक टेस्ट आपकी गति और स्कोर में सुधार करने का विभिन्न तरीकों का सुझाव देता है।

Mock Test एक प्रकार का Online Test होता  है जो किसी भी Exam को कराने वाली संस्था ही अपनी Website पर Test को उपलब्ध कराती है यह Test बिलकुल Main Exam की तरह ही लिया जाता है जिससे Students को Main Exam किस तरह होगा ये जानकारी अच्छे से मिल जाती है।

Step 5  : एक अच्छा Study time table बनाएं। अपने वर्तमान कार्यक्रम की जाँच करें। अपना शैक्षणिक लक्ष्य निर्धारित करें। समय सीमा और प्रतिबद्धताओं की सूची बनाएं। और उसमे अपनी सूची को प्राथमिकता दें। एक प्रारूप पर निर्णय लें। अपने अध्ययन सत्रों और प्रतिबद्धताओं में अनुसूची करें। 

एसएससी जीडी सिलेबस – SSC GD Constable 2021 Syllabus

 1 .General intelligence and reasoning–   Marks: 25 ,

  • Analogies
  • Similarities and differences
  •  Spatial visualization
  • Spatial orientation
  • Visual memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship concepts
  • Arithmetical reasoning and figural classification
  • Arithmetic number series
  • Non- verbal series
  • Coding and decoding

2 .General knowledge and general awareness – MARK: 25 

  • Sports
  • History
  • Culture
  • Geography
  • Economic scene
  • General polity
  • General polity
  • Indian constitution
  • Scientific research
एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें एग्जाम पैटर्न  
  • एग्जाम  पैटर्न  की  बात की करें तो यहाँ चार सेक्शन होते है –A .जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग ,B. जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस ,C. एलेमेंटरी मैथमैटिक्स ,D. इंग्लिश /हिंदी।
  • परीक्षा की समय अवधि  1 घंटे 30 मिनट या 90 मिनट की होगी ।
  •  टोटल 100 नंबर के QUESTION आते है। जिनमे हर बिषय के question नंबर 25 -25 मार्क्स में डिवाइड रहते है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा।
  • यह परीक्षा ऑनलाइन मोड यानि कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होती है ।
  • प्रत्येक प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे । जिसमें  कंप्यूटर स्क्रीन पर आपसे चार विकप्ल क्वेश्चन पूच्छे जाते है जिनमे आपको केवल एक विकल्प का चुनाव करना होता है। और वही आपका आंसर होता है।
  • इसमें 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। और जानकारी के लिए ssc.nic.in पर जाकर ले सकते है।

Leave a Comment