एमपी पटवारी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक 2022 | ( MP Patwari best book list ) हर कोई इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि किसी भी परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए और रणनीति बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण किताबों के बारे में जानना होता है। बिना किताब या किसी सोर्सेज के तैयारी कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है।
अगर आप MP Patwari की तैयारी करने की सोच रहे है या करना चाहते है तो आप को इस पोस्ट में वह सभी महत्वपूर्ण बुक लिस्ट बताई जा रही है जो बेसिक तोर पर काफी हेलफुल है। आपको पता ही होगा की इस बार पटवारी का सिलेबस बदल दिया गया है जिसमे मुख रूप से अंग्रेजी , प्रबंधन आदि विषय में अंको का भी परिवर्तन किया गया है।
और यदि आप पुराने कैंडिडेट है जो काफी समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तो डरने की बात नहीं है सिर्फ पंचायत की जगह आपका प्रबंधन और अंग्रजी विषय ही शामिल हुए है। तो में आपको इस पोस्ट में नए सिलेबस के अकॉर्डिंग सभी वह मत्वपूर्ण बुक लिस्ट की सूचि जारी कर रही हूँ जिससे आप इस एग्जाम को आराम से क्लियर कर सकते है।
अगर आप जानना चाहते है MP Patwari ke liye best book | mp patwari book list | mp patwari book in english तो इस पोस्ट पर बने रहे। उम्मीदवार अपनी तैयारी शुरू करने के लिए विभिन्न विषयों के लिए पुस्तकों की नीचे दी गई सूची का उल्लेख कर सकते हैं।
NEW एमपी पटवारी सिलेबस 2022 |
मप्र पटवारी के लिए सबसे अच्छी किताबे – (MP Patwari book list 2023)
इन सूचि में आपको सभी 8 विषय की बुक लिस्ट बता रही हूँ।
सामान्य विज्ञानं (General Science)
सामान्य हिंदी (General Hindi )
सामान्य अंग्रेजी (General English )
सामान्य गणित (General Math )
सामान्य ज्ञान (General Knowledge )
सामान्य रीजनिंग (General Reasoning )
सामान्य कंप्यूटर (General Computer )
सामान्य प्रबंधन (General Management )
1 . सामान्य विज्ञानं के लिए बुक
दृष्टि (सामान्य विज्ञान) सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
इस किताब की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। इस पुस्तक की सामग्री बहुत छोटी है लेकिन छोटे विषयों के साथ तैयारी करने में बहुत मददगार है। यदि आप किसी भी विषय को आसानी से समझना चाहते हैं तो यह पुस्तक अच्छी है लेकिन कुछ विषय आपको इस पर नहीं मिल सकते हैं। लेकिन आप इसे पूर्ण बुनियादी के लिए अवश्य पढ़ें , समझने में बहुत आसान होगी है.
लुसेंट की किताब भी काफी हेल्पफुल बुक है आपके बेसिक के साथ इसमें वह सभी मत्वपूर्ण टॉपिक शामिल है जो व्यापम सीधे इस बुक से सवाल पूछ लेती है। यदि बेसिक चीजों के साथ टॉपिक वाइज जाना चाहते है तब आप इस बुक को ले सकते हैऔर अपनी तैयारी की शुरुआत कर सकते है।
PUNEKAR MPPEB सामान्य विज्ञान (सॉल्व्ड पेपर्स)
चैप्टर वाइज विज्ञानं पड़ने के लिए मेने आपको दो बुक बताई है जैसे ही आप उन किताब को थोड़ा बहुत पड़ लेते है उसके बाद आपको इसके previous year question पेपर लगाने के लिए आपको पुणेकर की बुक लेनी है क्योकिं इस किताब में व्यापम में जिनते भी बार साइंस से प्र्शन आय है वह सभी महत्वपूर्ण प्र्शन इस बुक में दिए गए है।
सामान्य हिंदी (General Hindi ) के लिए बुक
Lucents Samanya Hindi
यह किताब अपने आप में ही सम्पूर्ण है अगर आप इसे पूरा पड़ लेते है इसके अलावा आपको कोई भी other बुक की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि इसमें ही इतने डिटेल्स से समझाया गया है की आपको सब आसानी से समझ में आ जायेगा। तो आप इस बुक के साथ जरूर जा सकते है।
पुणेकर एमपीईबी व्यापम सामान्य हिंदी
यह बुक भी आपको जरूर खरीदनी है इसमें आपके वह सभी इम्पोर्टेन्ट प्र्शन है जो अक्सर व्यापम ने पूछे है इस किताब से आपकी प्रैक्टिस भी काफी अच्छी हो जायगी।
Mp पटवारी की तैयारी कैसे करे 2022 NEW Syllabus के साथ |
सामान्य अंग्रजी (General Hindi ) के लिए बुक
Paramount English For General Competitive Exams Vol – 1
भाषा अंगेजी है लेकिन इसमें सभी टॉपिक को काफी आसानी से समझाया गया है जिसमे आपके टॉपिक आसानी से क्लियर हो जायेंगे
Math के लिए book
आदित्य सर द्वारा अंकगणित खंड 1 गणित की किताब
बेसिक लेवल से हाई लेवल तक पहुंचने के लिए यह बुक काफी अच्छी है। आप इसे पढ़कर अपनी कमजोर गणित को ठीक भी कर सकते है और सभी कॉम्पिटेटिव एग्जाम में आय हुए सवालो को भी हल किया गया है। इसलिए इस बुक को आप जरूर पड़े।
MPPEB Vyapam सामान्य गणित साल्व्ड पेपर
सामान्य रीजनिंग के लिए बेस्ट बुक
Reasoning Book With Piyush Varshney (Hindi Medium)
रीजनिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक क्योंकि यह पुस्तक पूरी तरह से सर्वोत्तम प्रकार के प्रश्नों से भरी हुई है। क्योकि इस बुक में बढ़िया से एक एक चैप्टर को एक्सप्लेन किया है फिर एग्जाम्पल देकर समझाया है और अलग से एक्सरसाइज भी दी हुयी है।
Punekar Chapter wise Solved Paper
General Knowledge के लिए बेस्ट बुक
सामान्य ज्ञान के लिए आप इसे जरूर पड़े क्योकि यह बुक स्पेशली व्यापम के लिए ही है। पड़ने के बाद आप इसके previous year question साल्व्ड जरुर करे।
मध्यप्रदेश gk के लिए बेस्ट बुक
मध्यप्रदेश परिक्षाधाम
इस पुस्तक में mp gk से रिलेटिव सभी विषय को अच्छी तरह से बताया गया है और आप ऑनलाइन के माध्यम से या Offline भी खरीद सकते है। काफी better book है अपनी mp gk के लिए इसे ले सकते है।
सामान्य Computer के लिए बेस्ट बुक
computer exam के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट बुक है चाहे आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो इसमें हर टॉपिक को बहुत सरलता से और आसान भाषा में चेप्टर वाइज समझया गया है।
कंप्यूटर ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न
सामान्य प्रबंधन के लिए बुक
यह उन सभी छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है जो इस परीक्षा में शामिल होंगे क्योंकि
यह आपकी परीक्षाओं में आपकी मदद करेगा इस पुस्तक में तैयार किए गए प्रश्न सेट बहुत अच्छे हैं और केवल परीक्षा पैटर्न के अनुसार हैं।यदि आप पहली बार mp patwari की तैयारी कर रहें है तो हमने इस लिख की सहायता से आपको बताया है की MP Patwari की तैयारी के लिए best book List क्या है
यदि आप तैयारी को सही समय देंगे इन किताबों के साथ तो 99 % आपका सिलेक्शन पक्का होगा आपको हमारा लेख MP Patwari के लिए best book List की पूरी जानकारी हिंदी में समझ आई है और पसंद है.
तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और हमारें हिंदी ब्लॉग को पढ़ते रहें.
Mp Patwari, management course ko kis book se pade..
X man army ka kitna quota hai
Kese kare taiyari