Mp पटवारी की तैयारी कैसे करे 2022 NEW Syllabus के साथ

MP पटवारी की तैयारी  कैसे करे : 2022 से 2023 के बीच काफी ज़्यादा सरकारी जॉब के नॉटिफिकेशन जारी हुए है जिसमे से पटवारी ,जेल प्रहरी ,पुलिस कांस्टेबल , फारेस्ट गार्ड आदि नोटिफिकेशन अपडेट होने वाले है।अब बात आती है इन परीक्षाओं मे से Mp पटवारी की तैयारी  कैसे करे।

क्योकि 2022 में होने वाले पटवारी एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न में बदलाव किया गया है। जिसके बजह से जो कैंडिडेट पहले से तैयारी में जुटे हुए थे उनको थोड़ी सी दिक्क्त तो होने वाली है क्योकि अब उन्हें भी यह सभी नए विषय को भी पड़ना पड़ेगा।  और जो कैंडिडेट अभी न्यू है इस परीक्षा को देने के लिए उनको भी।

इसलिए में आपको mp Patwari Ki Taiyari Kaise Kare 2022 में वो भी NEW Syllabus के साथ कुछ अनोखी टिप्स और टॉपिक क्लियर करने वाली हूँ जिसमे हम जानेंगे की किस विषय पर आपको ज्यादा फोकस करना है क्या पड़ना है क्या छोड़ना है और क्या अपडेट new सब्जेक्ट ऐड हुए है पूरा सारांश देखंगे ताकि पटवारी की तैयारी करते समय आपको कोई दिक्क्त न आ सके और आप 2023 में पटवारी कर्मचारी बन सके।

mp patwari ki taiyari kaise kare – मध्यप्रदेश में पटवारी की भर्ती 2023

प्रश्न – एमपी पटवारी परीक्षा 2022 में कुल अंक क्या हैं?

एमपी पटवारी परीक्षा में कुल अंक 200 होंगे।

Leave a Comment