बच्चों को एबीसीडी पढ़ना कैसे सिखाएं ? 5 effective tips

एबीसीडी पढ़ना कैसे सिखाएं

नमस्कार सवागत है मेरे इस ब्लॉग पर आज का टॉपिक्स -छोटे बच्चों एबीसीडी पढ़ना कैसे सिखाएं  पढ़ना कैसे सिखाएं ? एबीसीडी बोलना कैसे सिखाए और एबीसीडी की स्पेलिंग लिखना कैसे बताय आदि समस्या  का समाधान आज आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है so guys आर्टिकल को जरूर पूरा पड़े जहा पर आपको effective tips और ट्रिक बताये जाते है।

2 -3 साल की उम्र के आसपास, बच्चे वर्णमाला के अक्षर सीखने में रुचि दिखाना शुरू कर देते हैं। जबकि कुछ बच्चे अक्षर बहुत जल्दी सीखते हैं, और कुछ बच्चों को काफी समय लगता है।इसलिए आज मैं आपके साथ छोटे बच्चो को ABCD सिखाने के अपने कुछ पसंदीदा तरीके साझा करना चाहती हूँ.

छोटे बच्चों को एबीसीडी पढ़ना कैसे सिखाएं

1 . ABCD गीत सुनाए

जाहिर है, हम सभी अंग्रेजी भाषा, abcd गीत जानते हैं। और बच्चों को गीत सुना कर abcd सिखाने का एक सरल रास्ता होता है और बच्चे सुन – सुन कर abcd बोलना  भी शुरू कर देते है। यूट्यूब पर बहुत से ऐसे गीत है जिन्हे आप बच्चो को सुना सकते है या आप उनको खुद गा कर सुनाय। 

2 . अल्फाबेट्स बोर्ड की किताबौ का उपयोग करे। 

मार्केट में सभी प्रकार की किताबे और पोस्टर मौजूद है , अपने बच्चों को सभी प्रकार की अल्फाबेट की किताबें पड़ाय। दीवारों में पोस्टर चिपकाय ताकि बचा देखे और आप से सवाल करे।पोस्टर भी आपको बड़े लेटर वाले लगाने होंगे जहा पर केवल एक ही लेटर इमेज के साथ दिया हो। magnetic letter का उपयोग करे।

3 . Sandpaper लेटर्स का उपयोग करे 

bacchon ko abcd अक्षरों से परिचित कराने के लिए सैंडपेपर अक्षरों का उपयोग करना एक  शानदार तरीका है। अपने पसंदीदा सैंडपेपर लेटर्स को चुन सकते है. Sandpaper lowercase और uppercase दोनों में मौजूद होते है। और बच्चे सैंडपेपर अक्षरों का पता लगाने के लिए अपनी उंगली का उपयोग करते हैं। जो की एक अच्छी बात है।  इससे बच्चो का भी मनोरंजन होता है। कार्ड बच्चे को बताते हैं कि कहां से शुरू करना है और किस दिशा में जाना है।

4 . अल्फाबेट पज़्ज़ल्स गेम का उपयोग करे 

मुझे लगता है कि Alphabet पहेली के साथ अक्षर पढ़ाना और  Alphabet सिखाने के लिए एक अद्भुत बेस्ट तरीका होता है। यह साफ-सुथरी तस्वीरों के साथ एक सुंदर सी पहेलीया होती है. बच्चो को खेलना तो पसंद होता ही है और वह खेलने के साथ – साथ Alphabet की पहचान करने लगता है। यह vocab और मौखिक कौशल का भी अभ्यास करने का एक शानदार तरीका है।

5 . संवेदी गतिविधियाँ करे 

बच्चो के साथ जितना संवेदी गतिविधियाँ करेंगे उतना ही सरल तरीके से बच्चे सभी चीज़ को सीखते है ।  बच्चो को प्रैक्टिकल सिखाय, उन्हें बताये की वह क्या चीज़ है ,गेम खेले , मस्ती के साथ बताय और बच्चो को सिखाने के लिए खुद बच्चे बने।लेटर मैचिंग गेम्स खेलें।

छोटे बच्चों को एबीसीडी लिखना कैसे सिखाएं

  • बच्चों को कुछ भी  सिखाने  से पहले उन्हें पेंसिल  को पकड़ना सिखाय।
  • बच्चो को कोई भी चाक सिलेट या रफ़ नॉट बुक दे  और उन्हें कुछ भी लिखने और मिटाने को बोले।
  • बच्चो को छोटी कलर पेन्सिल दे और कलर करने को कहे।
  • बच्चो को पहले गोल और सीधी लाइन बनाना सिखाय।
  • स्टेंडिंग लाइन, स्लीपिंग लाइन और कर्व लाइन बनाना सिखाये।

यह कुछ ऐसे इफेक्टिव टिप्स है जिन्हे आप अपने बच्चो पर आज़मा सकते है। जितना हो सके बच्चो को इन्ही कुछ टिप्स की जरिये बच्चो को रिझाय और उन्हें  पढ़ाने का प्रयास जरूर करे। अभी आप भी जानते है की बीमारी का दौर चल रहा है हम अपने बच्चो को कही बाहर नई भेज सकते इसलिए जितना भी हो सके अभी बच्चो को घर पर ही पढ़ाने की कोशिश करे।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि लेख से समन्धित कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट जरूर करे और अपना सुझाव बताय। धन्यवाद ,

Leave a Comment