बैंक की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े – Best Bank Exam Book list hindi

Bank Exam Book : यदि आप बैंक की तैयारी कर रहे है या करना चाहते है और आपको ऐसी किताबों की आवयश्कता है जिनकी भाषा सरल हों, आसान से समझ आ सके और टोप्पर्स द्वारा सजेस्ट हो , तो आईये यह पोस्ट केवल  उन बच्चो के लिए  है जिन्हे शायद यह कन्फूशन रहता  है की  आखिर Bank exam book का चयन कैसे करे।

बैंकिंग में बैसे तो बहुत से एग्जाम निकलते रहते है जो की  हर साल, विभिन्न बैंकों और सरकारों द्वारा कई परीक्षाएं  (आईबीपीएस, पीओ, क्लर्क, एसबीआई) आयोजित करता है।इन्ही बैंको की तैयारी के लिए आपको तर्क क्षमता, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग, कंप्यूटर जागरूकता और सामान्य जागरूकता, की किताबों की आवश्यकता होती है।

बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छी पुस्तक के बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से यहाँ प्राप्त होगी।  हमने बैंकिंग तैयारी पुस्तकों के कुछ बेहतरीन सामग्री इकठ्ठी की है जो आसानी से आपको शानदार तरीके से बैंकिंग परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकते हैं।  इस लेख में सिर्फ आपको बेहतरीन बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए सब्जेक्ट वाइज किताबों की सूचि मिलेंगी।

चाहे वह तर्क क्षमता (reasoning ability )हो, सामान्य जागरूकता (general awareness) हो, अंग्रेजी भाषा (English Language) हो, बैंकिंग हो, कंप्यूटर जागरूकता (Computer Aptitude) हो आपको लिमिटेड  समय में हर चीज की बेहतरीन किताबें मिलेंगी। तो अगर आप भी वह उम्मीदवार हैं जो वास्तव में बैंकिंग परीक्षा को पास करना चाहते हैं। तब आपको यह बुक्स लिस्ट जरूर फॉलो करनी चाहिए।

बैंक की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े (Bank Exam Book)

 

Bank Exam Book
Bank Exam Book

यहाँ पर आप को में विषयानुसार कुछ महत्ब्पूर्ण किताबों की सूचि बता रही हूँ जो आपके विषय को कवर करने के लिए बहुत ही जरुरी साबित होंगी। आप मुख्य परीक्षा और प्रारंभिक परीक्षा दोनों के लिए इस प्रकार की पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं। सभी पॉइंट को ध्यान से पढ़ें ताकि आप सीमित (Limited) समय में परीक्षा को पास कर सकें।बैंक की परीक्षाओं की तैयारी के लिए कई बेहतरीन किताबें उपलब्ध हैं। यहाँ कुछ प्रमुख पुस्तकों की सूची दी गई है, जो बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए सहायक हो सकती हैं: 

  • Quantitative Aptitude (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड):
    • R.S. Aggarwal – Quantitative Aptitude
    • Arun Sharma – Quantitative Aptitude for Competitive Examinations
  • Reasoning Ability (रीजनिंग एबिलिटी):
    • R.S. Aggarwal – A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning
    • Kiran Publication – Verbal and Non-Verbal Reasoning
  • English Language (अंग्रेजी भाषा):
    • Wren & Martin – High School English Grammar and Composition
    • Objective General English by S.P. Bakshi
  • General Awareness (सामान्य जागरूकता):
    • Lucent’s General Knowledge
    • Manorama Yearbook
    • Banking Awareness by Arihant
  • Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान):
    • Objective Computer Awareness by R. Pillai
    • Computer Knowledge for SBI/IBPS Clerk/PO/RRB/RBI/SSC/Insurance Exams by Shikha Agarwal
  • Current Affairs (वर्तमान घटनाएँ):
    • Read newspapers regularly (The Hindu, The Indian Express)
    • Follow online news websites and apps
    • Pratiyogita Darpan
  • Previous Years’ Question Papers (पिछले सालों के प्रश्न पत्र):
    • आप जिन भी बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं,उनके पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल जरूर करें। यह आपको परीक्षा पैटर्न और पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में जानकरी देता है।

यह सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है कि आप अपनी तैयारी को सही गाइडेंस और मेंटरशिप के साथ कर रहे हैं। ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट्स और मॉक टेस्ट्स भी आपको आत्म-मूल्यांकन करने में मदद कर सकते हैं। इन सभी संसाधनों का सही रूप से उपयोग करने से आप बैंक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1 .क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड बुक्स

यह सेक्शन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए होगा। प्रीलिम्स के मामले में, इस खंड को 35 अंक आवंटित किए जाएंगे जबकि मुख्य परीक्षा में 60 अंक आवंटित किए जाएंगे।

अगर अच्छी तरह से तैयारी की जाए तो यह परीक्षा में सबसे अधिक स्कोर करने वाला सेक्शन साबित हो सकता है। इसलिए मैं आपको केवल एक टिप देना चाहती हूं: जितना हो सके उतने प्रश्नों का अभ्यास करें! इस खंड के लिए सबसे अधिक रेकमेंडेड बुक्स  नीचे  दी गयी है –

 बुक्स नाम 
ऑथरपब्लिकेशन
फ़ास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव अरिथमैटिक
 राजेश वर्मा   अरिहंत
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन आर० एस० अग्रवाल  एस.चंद 
मैजिकल बुक ऑन क्विकर मैथ्सएम.टायरा     BSC
क्वांटम कैटसर्वेश कुमार वर्मा   सर्वेश कुमार वर्मा
डाटा इंटरप्रिटेशनअरुण शर्मा   TMH

2 .रीज़निंग बुक्स

हम आपके दिमाग को यह बताना चाहते हैं कि पूरे रीजनिंग सेक्शन में मूल रूप से सिलोगिज्म, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन और बहुत कुछ जैसे प्रश्न शामिल होते हैं। बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे दी गई सर्वोत्तम पुस्तक देखें।

 बुक्स नाम 
ऑथरपब्लिकेशन
वर्बल एंड नॉन – वर्बल रीज़निंगआर० एस० अग्रवालआर० एस० अग्रवाल
एनालिटिकल रीज़निंगएम. के. पांडेय BSC
अ न्यू अप्रोच टू रीज़निंग वर्बल एंड नॉन – वर्बलबी.एस  सिजवादी इंदु सिजवादी
मैजिकल बुक ऑन पज़लके. कुंदनK. Kundan
अ न्यू अप्रोच टू रीज़निंग वर्बल एंड नॉन – वर्बलअरिहंतअरिहंत

3 .जनरल नॉलेज (General Knowledge)

ये कुछ बेहतरीन किताबें हैं जिनका उपयोग मूल रूप से बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए किया जाता है। आपको यहाँ  पर सभी महत्ब्पूर्ण किताबें बताई गयी है कृपया आप इनका चुनाव अपने भाषा के हिसाब  से चुनाव करें।

 बुक्स नाम 
ऑथरपब्लिकेशन
 स्टैटिक जनरल नॉलेज मनोहर पांडेय   अरिहंत
 जनरल नॉलेजविनय कर्ण, मानवेंद्र मुकुल, ( कोई सी भी )लुसेंट पब्लिकेशन
कप्यूटर लिटरेसी एंड नॉलेज फॉर बैंक P.O .एंड बैंक क्लर्क एग्जामकिरण प्रकाशन किरण
द पर्सन जनरल नॉलेज मैन्युअलएडगर  थोर्पे पर्सन इंडिया
जनरल नॉलेजसंजीव कुमार, रेणु सिन्हा, आर.पी. सुमनलुसेंट पब्लिकेशन

4 .इंग्लिश बुक्स (English books )

इस विषय  में आपसे निश्चित रूप से भाषा आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे कि पढ़ना समझ, पैराग्राफ पूरा करना, पैरा जंबल्स, रिक्त स्थान भरें और बहुत कुछ। सभी उम्मीदवार निश्चित रूप से उन पुस्तकों की तैयारी कर सकते हैं जिनका वास्तव में नीचे उल्लेख किया गया है:

 बुक्स नाम 
ऑथरपब्लिकेशन
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश S.P बक्शी   अरिहंत
 हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर & कम्पोज़िशन – (Wren & Martin)  N D V  प्रसाद राओ    S. चंद
 डिस्क्रिप्टिव जनरल इंग्लिश S.P बक्शी /रिचा शर्मा    अरिहंत
 क्विक लर्निंग ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश आर. एस. अग्रवाल     S. चंद
 बेटर इंग्लिशNorman Lewis     गोयल

5 .कंप्यूटर अवेयरनेस (Computer Awareness)

  • कंप्यूटर लिटरेसी एंड नॉलेज फॉर बैंक PO एंड बैंक क्लर्क एग्जाम – किरण प्रकाशन द्वारा 
  • लुसेंट कम्प्यूटर – रानी अहिल्या 
  • ऑब्जेक्टिव कप्यूटर अवेरनेस फॉर जनरल कॉम्पिटिटिव एग्जाम – अरिहंत बैंकिंग अवेयरनेस (Banking Awareness)  

 6 .बैंकिंग अवेयरनेस (करंट अफेयर्स) (Banking Awareness)

आधा सिलेबस आपके करंट अफेयर्स से कवर होता है इसलिए इस विषय को अनदेखा न करें। यहां आप उन महान पुस्तकों की पूरी सूची देंगे जिनका उपयोग आप बैंकिंग जागरूकता पेपर की तैयारी के लिए आसानी से कर सकते हैं। उचित सावधानी बरतने के बाद आपको अपने मामले के लिए सही प्रकार की पुस्तक चुननी होगी।

  • बैंकिंग अवेरनेस फॉर बैंक क्लर्क/PO/ SO/RRB/RBI एग्जाम – दिशा एक्सपर्ट द्वारा 
  • करंट अफेयर्स – अरिहंत 
  • बैंकिंग अवेरनेस – B.K पब्लिकेशन 
  • मंथली करंट अफेयर्स

Other useful resources for general awareness of bank exams:

  • Press Information Bureau (PIB)
  • संसद TV (RSTV)

निष्कर्ष

जो छात्र बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें 2022 के लिए सही बैंक परीक्षा की तैयारी की किताबें चुनते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा।
आपको वह पुस्तक ढूंढनी होगी जिसमें सभी विषयों और विषयों को शामिल किया गया हो

पुस्तक में ऐसे विषय होने चाहिए जो आसानी से समझ में आ सकें और उचित लंबाई प्राप्त कर सकें। यह निश्चित रूप से आपको प्रभावी ढंग से अभ्यास करने की अनुमति देगा।

सुनिश्चित करें कि चयनित पुस्तक में प्रत्येक प्रकार के विषय के बाद अभ्यास प्रश्नों और अभ्यासों की एक विस्तृत श्रृंखला होनी चाहिए। ये मॉक प्रश्न निश्चित रूप से ज्ञान के परीक्षण और उसके अनुसार रिवीजन करने में एक बेहतर हाथ प्रदान करेंगे।

तो आपको इस पोस्ट में जितनी भी बैंकिंग बुक्स बताई है वह सभी महत्वपूर्ण  है लेकिन  जो लिस्ट बताई गयी है  उसमे से कुछ ही किताबों को चुने  जो आपको पड़ने में सरल लगे , भाषा समझ में आय , क्योकि इस पोस्ट  मैंने बहुत सी किताबों की लिस्ट बनायीं है बस आप अपने सिलेबस के अकॉर्डिंग ही किताबों को चुने।

3 thoughts on “बैंक की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े – Best Bank Exam Book list hindi”

Leave a Comment