MPPSC book लिस्ट इन हिंदी मीडियम | प्रीलिम्स और मैन्स के लिए 2023

हेलो दोस्तों कैसे है आप , आज का जो लेख है हमारा MPPSC book list से रिलेटिव रहेगा क्योकि मेने अक्सर देखा है की हम जब किसी भी एग्जाम की तैयारी करते है तब हमारे सामने जो समस्या खड़ी होती है वह है महत्वपूर्ण कितबाओं के साथ अध्ययन शुरू करना  

लेकिन मार्किट में अधिक सोर्स होने के कारण हम सही तरीके से आपने लिए बेस्ट किताबों का चुनाव नहीं कर पाते है,इसलिए में कोशिश करुँगी की आपको इस लेख में वह सभी महत्पूर्ण बुक्स की लिस्ट मिले जो इस एग्जाम के लिए बहुत महत्पूर्ण साबित हो।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(MPPSC book) परीक्षा को सही तरीके से क्रैक करने के लिए सर्वश्रेष्ठ MPPSC Books चुनना एक महत्वपूर्ण उपकरण होता है।

क्योकि जब तक हमें यह मालूम ही नहीं होगा की किस किताबों से पड़ना है और किस तरह पड़ना है ,तब तक हम MPPSC एग्जाम को क्लियर नहीं कर सकते, किताबे आपकी जड़ी बूटी है जितना समझोगे उतना ही पाओगे।

इसलिए आपकी जटिलताओं को कम करने के लिए मेने प्रीलिम्स और मेन्स दोनों के लिए एमपीपीएससी पुस्तकों 2022 की एक सूची तैयार की है।

आने वाले परीक्षा के लिए इन पुस्तकों का अनुसरण करना निश्चित रूप से आपको सही रास्ते पर ले जाएगा और आपको परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा  तो आप इस पोस्ट के माध्यम से उन सभी महत्पूर्ण किताबें की लिस्ट जान सकते है ।

एक बात और  MPPSC book list जानने से पहले आपको इसके सिलेबस, प्रीवियस ईयर पेपर और एग्जाम पैटर्न को अच्छे तरीके से समझना होगा ताकि आप जब बुक लिस्ट देखते है तो समझ में आ सके की में किस सब्जेक्ट के लिए कौनसी किताब पड़नी है।

यह एग्जाम  हर साल, लगभग 2 लाख उम्मीदवार एमपीपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं, जिससे कैंडिडेट के बीच भयंकर competition रहता है।

कैंडिडेट को सिविल सेवा, पुलिस सेवा, सहायक निदेशक, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, और अन्य जैसे विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाती है

MPPSC book list in hindi 

MPPSC book list in Hindi
MPPSC book list inndi

यह एग्जाम मुख्य रूप से तीन चरणों में आयोजित किया जाता है प्रीलिम्स ,मैन्स और इंटरव्यू। इन तीनो चरणों को क्लियर करने के लिए आपको कठिन मेहनत और लग्न से इस एग्जाम को क्रेक करना होता है।

क्रैक करने के लिए आपको इन किताबों से काफी मदद मिलेगी। और जब आप इनको पड़े तब एक बार इनके सिलेबस और पेटर्न पर जरूर फोकस रखे। अगर आप जानना चाहते है की Mppsc Exam क्या है पूरी जानकारी

 ‎MPPSC Prelims Books in Hindi 

प्रीलिम्स पेपर- I (सामान्य अध्ययन) 

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (G.K)

राज्य की अर्थव्यवस्था

विज्ञानं एवं पर्यांवरण

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (कंप्यूटर )

अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रिय समसामयिक घटनाए

  • घटना चक्र मैगजीन
  • क्रॉनिकल मैगजीन / महवीर पप्लिकेशन
  • करंट अफेयर्स से अपडेट रहे।

प्रीलिम्स पेपर- II (सामान्य एप्टीट्यूड टेस्ट) 

प्रीलिम्स एग्जाम के लिए जितनी भी मत्वपूर्ण किताबे बताई है यह सभी उपयोगी है आप इन किताबों से अपनी MPSC की तैयारी की रणनीति आराम से बना सकते है।

और एक बात और यह किताबें आपको सभी हिंदी में मिल  जाएँगी और अंग्रेजी भाषा में भी , तो आप इन किताबों के अकॉर्डिंग जा सकते है।

MPPSC Mains Books in Hindi

मुख्य परीक्षा का  सिलेबस थोड़ा ज्यादा विस्तार  से दिया जाता है जिसके लिए बुक्स को खोजना काफी हार्ड काम होता है , लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है में आपको यहां पर वही मत्वपूर्ण किताबों की लिस्ट बताउंगी जिससे अक्सर टोप्पर्स बताया करते है।

आप इन किताबों से आराम से अपनी मैन्स की भी तैयारी  कर सकते है।
लेकिन में आपको यहाँ पर एक बात बता देती हूँ किताबों को चुनना तो आपका ही काम है में तो बस आपको गाइड कर सकती हूँ।  इसलिए केवल उपयोगी ही किताबों को चुने।

प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन – I 

इतिहास

  • Old NCERT (6th -12th) कक्षा
  • प्राचीन इतिहास – आर.एस शर्मा
  • मध्य इतिहास -सतीश चंद्र
  • आधुनिक इतिहास – राजीव अहीर /स्पेक्ट्रम /विपिन चंद्रा  ( कोई एक बुक )
  • मध्य्प्रदेश इतिहास – मुकेश महेश्वरी
  • मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान – हिंदी ग्रन्थ अकादमी / महेश्वरी / पुणेकर मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

 भूगोल

  • New NCERT (Class 6th -10th ) कक्षा
  • विश्व का भूगोल – महेश्व वर्णवाल / माज़िद हुसैन
  • भारत का भूगोल – महेश वर्णवाल
  • मध्य प्रदेश का भूगोल – पुणेकर मध्य प्रदेश एटलस 
  • जल एवं आपदा प्रबंधन – निर्माण आईएएस / इंटरनेट / न्यूज़

द्वितीय प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन – II  

राजनीति

  • एम. लक्ष्मीकांत द्वारा भारतीय राजनीति
  • शासन एक गतिशील विषय है – समाचार पत्र + इंटरनेट से कवर कर सकते है।

अर्थव्यवस्था एवं समाजशास्त्र

  • NEW NCERT (11th) कक्षा
  • रमेश सिंह / संजीव वर्मा ले सकते है।
  • सामाजिक मुद्दे – विकासपीडिया + एमपी सरकार की वेबसाइट + इंटरनेट (चुनिंदा)

तृतीय प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन – III

विज्ञानं एवं तकनीकी

  • दृष्टि आईएएस / इंटरनेट / न्यूज़ पेपर /
  • महत्वपूर्ण  वेबसाइट जो टेक्निकल से रिलेटिव हो / नोट्स बनाले
  • NEW NCERT (9th -10th) कक्षा
  • लुसेंट साइंस
  • कंप्यूटर – परीक्षा मंथन
  • गणित – NCERT  10th कक्षा / आर.एस अग्रवाल
  • पर्यावरण –  परीक्षा मंथन / इंटरनेट / शंकर आईएएस / मज़ीद हुसैन

चतुर्थ प्रश्नपत्र दर्शन शास्त्र एवं मनोविज्ञान – IV

  • महावीर / लेक्सिकन
  • न्यूज़ पेपर / एडिटोरियल पेज की घटनाओ को पड़े
  • दृष्टि आईएएस  बुक्स

पंचम प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी एवं व्याकरण -V

  • ल्यूसेंट की सामन्य हिंदी
  • ल्यूसेंट की संपूर्ण हिंदी व्याकरण और रचना
  • चंचल जैन

षष्ट प्रश्नपत्र हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन -VI

  • चंचल जैन / यूटुब / इंटरनेट
  • इंटरनेट / परीक्षा मंथन

समसामयिकी – करंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स से जुड़ना बहुत ज्यादा मत्वपूर्ण माना जाता है क्योकि अक्सर टॉपर्स यही राह देते है की अधिकतर आपकी तैयारी करंट अफेयर्स से पूर्ण होनी चाहिए।  इसने से आपके इंटरव्यू  में प्रश्न पूछे जाते है।

  • न्यूज़ / न्यूज़ पेपर्स / इंटरनेट
  • हिंदी पत्रिकाएं – प्रतियोगिता दर्पण/घटना चक्र /क्रॉनिकल समसामयिक अपडेट के लिए

निष्कर्ष 

 MPPSC book  परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम बहुत लंबा होता है, इसलिए उम्मीदवारों को हमेशा अध्ययन सामग्री/पुस्तकों के माध्यम से अपने नोट्स तैयार करने चाहिए।

यह परीक्षा से पहले अंतिम दिनों के दौरान संशोधन में मदद करता है। परीक्षा के बारे में एक विचार और अनुभव प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को पिछले वर्ष के प्रश्नों का पर्याप्त अभ्यास करना चाहिए।

आपको इस पोस्ट में वह महत्वपूर्ण मुख्य किताबों के बारे में जानकरी दी है जिसे शायद आप खोज रहे हो यकीन मानिये आप इन किताबों से अपनी MPPSC का सपना पूरा कर सकते है , उम्मीद है आपको  हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी।

इन्हे भी पड़े –

3 thoughts on “MPPSC book लिस्ट इन हिंदी मीडियम | प्रीलिम्स और मैन्स के लिए 2023”

    • Previous question me se dekha jay to same question kabhi nahi puche jate hai, but agr % ki bat ki jay tab same topic me se 1 ya 2 % other questions jarur pooch sakte hai!

      Reply

Leave a Comment