MPPSC एग्जाम क्या है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पड़ना पड़ेगा और यहाँ पर आपको mppsc kya hota hai full details in Hindi में जानकारी दी जा रही है। पूरी कोशिश है की आपको इस पोस्ट में आपके सवालों से रिलेटिव सभी आंसर मिल जायेंगे।
इसलिए आज हम बात करेंगे mppsc exam के बारे में एमपीपीएससी क्या होता है , MPPSC में कौन कौन सी पोस्ट होती है, MPPSC की तैयारी कैसे करे आदि इन सभी की जानकारी डिटेल्स से जानेंगे ताकि आपको इस पोस्ट के आलावा किसी अदर पोस्ट को न पड़ना पड़े।
अगर इस पोस्ट में ऐसा कुछ भूल जाती हूँ जो एग्जाम के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है तो वो आप मुझे कमेंट के ज़रिये बता भी सकते है। में उसे अपडेट करने की कोशिश ज़रुर करुँगी।
यह पोस्ट उन सभी कैंडिडेट के लिए है जो बिलकुल नए तरीके से इस एग्जाम की तैयारी करने की सोच रहे है। और डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा करना चाहते है।
Table of Contents
MPPSC क्या है – एमपीपीएससी का एग्जाम प्रोसेस जाने
MPPSC मतलब मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन होता है इसको हम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग भी कहते है। MPPSC एक रिक्रूटमेंट एजेंसी है जिसके द्वारा स्टेट लेवल पर राज्य सरकार प्रशासनिक पद भरने के लिए हर साल में एक बार यह एग्जाम कंडक्ट करता है। इस एग्जाम को क्लियर करने से आप डिप्टी कलेक्टर बनाए जाते है जिसमे और भी अन्य पोस्ट शामिल होते है। अर्थात भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय होता है जो मध्यप्रदेश सरकार के लोकसेवा के सीटों को भरने के लिए MPPSC एग्जाम का आयोग करते है।
mppsc exam kya hai
MPSC फुल फॉर्म क्या है
MPPSC का फुल फॉर्म Madhya Pradesh Public Service Commission होता है जिसे हिंदी में हम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कहते है और हम इसके शार्ट फॉर्म MPPSC के नाम से जानते है।
MPSCएग्जाम प्रोसेस समझे
UPSC एग्जाम की तरह ही mppsc में भी तीन तरह के एग्जाम होते है। जो की तीन चरणों में विभाजित किये जाते है -प्रारम्भिक,मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू जब आप इन तीनो चरणों से होकर गुजरते है तभी आपको अधिकारी की पोस्ट प्राप्त होती है।
1 . प्रारम्भिक परीक्षा की जानकारी
यह mppsc exam का पहला चरण होता है जिसमे आपसे परीक्षा हॉल में चार वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है अ ,ब स ,द इन चारों प्र्शन से आपको सही उत्तर चुनना होता है।
यह परीक्षा सिर्फ एक क्वालिफाय के लिए होती है। मुख्य परीक्षा में इस परीक्षा के नंबर नहीं जुड़ते है। इस परीक्षा को Ofline किया जाता है। मुख्य परीक्षा तक पहुंचने के लिए आपको यह टेस्ट क्लियर करना होता है।
MPPSC Prelims Exam Pattern
इस में आपको दो पेपर देखने को मिलते है प्री एग्जाम को क्वालिफाय करने लिए मिनिमम 40% मार्क्स आपके आना चाहिए मतलब दोनों ही पेपर में 40 % मार्क्स कम से कम आना चाहिए। और यदि SC /ST कैटेगरीज़ में आते है तब आपका 30% होना चाहिए।
पेपर 1. General Studies-Objective (2 Hours) 200 मार्क्स का रहेगा।
पेपर 2. General Aptitude Test- Objective (2 Hours) 200 मार्क्स का रहेगा।
2 . मुख्य परीक्षा की जानकारी
जैसे ही आप प्रारम्भिक परीक्षा को पास कर लेते है उसके बाद ही आप मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाते है। यह एक लिखित परीक्षा होती है। Ofline के माध्यम से ही यह परीक्षा की जाती है।
इसमें आपको 6 प्रश्न पत्र देखने को मिलते है क्योंकि मुख्य परीक्षा का पेपर काफी बड़ा होता है। और काफी समय तक चलता रहता है। इसलिए आपको इस एग्जाम के सिलेबस से पूरी तरह से परिचित रहना चाहिए।
MPPSC MainsExam Pattern
पेपर 1. General Studies-I (3 hours) 300 मार्क्स का होता है।
पेपर 2. General Studies-II (3 hours) यह भी 300 मार्क्स का होता है।
पेपर 3. General Studies-III (3 hours) 300 मार्क्स का होता है।
पेपर 4. General Studies-IV (3 hours) 200 मार्क्स होता है।
पेपर 5 . Hindi (3 Hours) 200 मार्क्स का होता है।
पेपर 6. Hindi Essay (2 hours) 100 मार्क्स का रहता है।
3 . इंटरव्यू की जानकारी
मैंन एग्जाम को पास करने के बाद अब आपका अंतिम और आखिरी चरण इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू की जो मार्किंग है 175 मार्क्स का आपका इंटरव्यू लिया जाता है। इसमे आपसे कोई एग्जाम नहीं पुछा जाता है बल्कि एक मौखिक टेस्ट होता है।
तथा आपको कॉल करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। फाइनल सेलेशन जो होता है वह आपके मैन्स एग्जाम 1400 एवं इंटरव्यू 175 को मिलकर होता है। मतलब टोटल 1575 मार्क्स में से ही टॉप करके आप एक अधिकारी बनते है।
MPPSC सिलेबस हिंदी में
अब बात आती है इस एग्जाम के सिलेबस की जब तक हम सिलेबस के बारे में नहीं जानेंगे तब तक आप इस एग्जाम को अच्छे तरीके से समझ नहीं पाएंगे। तो सबसे पहले आपको इसके सिलेबस को देखना और समझना है। तो में आपको यहां पर सिलेबस को डिटेल्स से बता रही हूँ। इसे पड़े और समझे।
प्रीलिम्स का सिलेबस
प्रथम पेपर
मध्य प्रदेश का इतिहास, संस्कृति और साहित्य।
भारत का इतिहास।
मध्य प्रदेश का भूगोल।
विश्व और भारत का भूगोल
(A) मध्य प्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था (B) मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था
संविधान सरकार और भारत की अर्थव्यवस्था।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी।
वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मामले।
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी
राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संवैधानिक / सांविधिक निकाय
द्वितीय पेपर सीसेट
समझ।
संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल।
तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता।
निर्णय लेना और समस्या-समाधान।
सामान्य मानसिक क्षमता।
मूल अंकगणित।
हिंदी भाषा समझ कौशल (दसवीं कक्षा स्तर)।
मुख्य परीक्षा सिलेबस
सामान्य अध्ययन- I (इतिहास, भूगोल, जल प्रबंधन, आपदा प्रबंधन)
सामान्य अध्ययन- II (संविधान, सुरक्षा मुद्दे, सामाजिक कानून, सामाजिक क्षेत्र आदि)
सामान्य अध्ययन- III (विज्ञान और प्रौद्योगिकी, तर्क और डेटा व्याख्या, प्रौद्योगिकी, आदि)
सामान्य अध्ययन- IV (मानव आवश्यकताएँ और प्रेरणा, दार्शनिक, दृष्टिकोण, आदि)
मान्य हिंदी (10वीं स्तर)
हिंदी निबंध
MPPSC आयु सीमा और exam eligibility जाने
योग्यता किसी भी स्ट्रीम से आपने ग्रेजुएटेड कंप्लीट किया हो तब आप यह exam दे सकते है।
आपकी आयु सीमा 21 – 40 वर्ष होनी चाहिए। मतलब २१ से कम नही और ४० से ज्यादा नहीं ।
MPPSC में पोस्ट कोनसी होती है
Mppsc exam को क्लियर करने के बाद आपको यह पोस्ट मिलती है जिससे आप एक ऑफिसर के रूप में जाने जाते है ।
यह पोस्ट आपके रैंक पर निर्धारित करती है की किसको क्या पोस्ट मिलेगी। अगर आप कल को exam क्लियर करते है तब आप इन्ही पोस्ट से एक ऑफिसर बनेंगे।
State Administrative Service and Deputy Collector(राज्य प्रशासनिक सेवा और डिप्टी कलेक्टर)
State Police Service and Deputy Superintendent of Police(राज्य पुलिस सेवा और पुलिस उपाधीक्षक)
School Department(स्कूल विभाग)
Population Department(जनसंख्या विभाग)
Labour Officer(श्रम अधिकारी)
Jail Department(जेल विभाग)
Revenue Department (नायब तहसीलदार)
Finance Department (मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा)
Assistant Labour Officer(सहायक श्रम अधिकारी)
Assistant District Prosecution Officer (ADPO) सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आदि
Mppsc exam का फॉर्म भरने के बारे में जाने
Mppsc का फॉर्म आप नियर बाय कैफे पर जाकर अपना प्रीलिम्स या mains का फॉर्म भर सकते है ।
चरण 1: सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.nic.in/ पर जाए और वहा पर रजिस्ट्रेशन करें।
चरण 2: जो भी आपसे डिडेल्स मांगे वह जरूर डिटेल्स भरें।
चरण 3: स्कैन की गई फोटो को अपलोड करें।
चरण 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
चरण 5: अब आपका फॉर्म भर चुका है और फोटो कॉपी निकाल कर अपने पास रखे ।
MPPSC एग्जाम की तैयारी कैसे करे टिप्स
Mpsc कि तैयारी करने के लिए आपको काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है । एक टाइम टेबल बनाना पड़ता है । यदि आप टाइम टेबल बनाकर पड़ते है और अपने टारगेट पर फॉक्स रखते है तब आप इसकी तैयारी आसानी से कर पाएंगे । यह तैयारी करने के लिए आपको कुछ टिप्स बता रही हूं उनको फॉलो करके आप एक अच्छी तैयारी कर सकते है।
सबसे पहले एमपीपीएससी सिलेबस को समझें
शॉर्ट नोट्स बनाने की आदत डाले ।
रोजाना रिवीजन करे मतलब रोज रिवीजन करने से आपके माइंड में वो चीज सेट हो जाएंगी जिससे आप याद करने की कोशिश करते है।
कम से कम किताबों को चुने और इन्ही किताबों को बार बार दौहराय।
एक समय निकाले जिसमे आप पढ़ाई करने में समर्थ हो ।
अपने टारगेट पर फॉक्स करे ।
रोजाना एक टारगेट बनाए जिसमे आप अपने सिलेब्स को पूरा कर सके ।
पढ़ाई के लिए टाइम टेबल को मैनेज रखे ।
Mock टेस्ट अपनाए।
जितना आपने पड़ा है उसका टेस्ट लेते रहे ।
इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था आदि जैसे विषयों में नोट्स को अलग अलग बनाए।
पाठ्यक्रम से संबंधित समाचारों में हर विषय के लिए 5 से 10 अंक नीचे लिखें
मध्य प्रदेश रिलेटिव समाचारों पर ध्यान दें। और करेंट अफेयर्स से अपडेट रहे । इसके लिए आप माउंथली मैगजीन पड़ सकते है ।
क्योंकि mppsc सिविल सेवा व्यापक परीक्षाओं में से एक है, इसलिए विस्तृत तैयारी महत्वपूर्ण है। उम्मीदवारों को रोजाना कम से कम 8-9 घंटे पढ़ाई में लगाना चाहिए।
निष्कर्ष
इस तरह से आप mppsc exam की जानकारी ले सकते है और अपनी तैयारी आगे बड़ा सकते है ।
प्रश्न! क्या एमपीपीएससी आसान है?
उत्तर। ज्यादातर समय, MPPSC प्रारंभिक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न काफी सरल और सीधे होते हैं। लेकिन परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को सही रणनीति का पालन करना चाहिए और उसी के अनुसार परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।
प्रश्न ! एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान कुछ पुस्तकों के नाम बताएं जिनका उल्लेख किया जा सकता है?
उत्तर। उम्मीदवार जिन पुस्तकों का उल्लेख कर सकते हैं उनमें एम. लक्ष्मीकांत की भारतीय राजनीति (चौथा संस्करण या पांचवां संस्करण), आधुनिक भारतीय इतिहास के लिए राजीव अहीर का स्पेक्ट्रम (नवीनतम संस्करण), मैकग्रा-हिल प्रकाशन द्वारा मध्य प्रदेश एक परिचय आदि शामिल हैं।
प्रश्न ! साइंस सेक्शन से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?
उत्तर। विज्ञान के लगभग 15-24 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें से लगभग 12-15 प्रश्न 9 और 10 मानक विज्ञान पुस्तकों से आते हैं। इसलिए उम्मीदवारों को उन पुस्तकों का भी उल्लेख करना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गई सटीक जानकारी आपको पसंद आ रही होगी । हमने जो आज सीखा है यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी है इससे आप को mppsc exam की तैयारी में सहयता मिलती रहेगी ।
Related searches
1 thought on “mppsc क्या है | mppsc exam की पूरी जानकारी”
Bahut acchha lga medam thanks 🙏