Board Exam की तैयारी कैसे करें -जानिये बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करे

Board Exam की तैयारी कैसे करें : जैसे ही बोर्ड परीक्षा नज़दीक आने लगती है तो मन में एक डर सा बैठ जाता हैं और मन चिंतित होने लगता है. बच्चे हो या पेरेंट्स उनमे चिंता बन ही जाती है. और मन में कई ख्याल आने लगते है की कैसे हम बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर पाएंगे।

जब मेने अपना बोर्ड एग्जाम दिया था तब में भी काफी कन्फ्यूज्ड थी  बोर्ड परीक्षा का इतना खौफ हो गया था की में बोर्ड में जितना चाहती थी उतना नहीं कर पायी क्योकि मेरे भीतर काफी डर था और में सब्जेक्ट को सही से नहीं समझ पायी इसलिए आज एहसास होता है की काश में डरी नहीं होती और नहीं प्रेसर किया होता खुद के लिए तो आज में भी एक टॉपर्स के रूप में होती।

हर बच्चे का सपना होता है की वह बोर्ड में अच्छे मार्क्स से पास हो और टॉप करे लेकिन यह केवल वह कर पाते है जिनको अच्छा रास्ता मालूम होता की उन्हें कैसे पड़ना है कैसे टाइम मैनेज करना है कितना सोना है और कितना अपने आप को तैयार करना है।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी यु कहे तो मुश्किल नहीं है बस एक  छोटी -सी गाइडेन्स  की जरुरत होती है जिसमे हमको यह समझना होता है की कब कैसे क्या पड़ना है और कितना समय देना है।

आईये फिर हम जानते है कुछ ऐसे अनोखे टिप्स जिसमे हम  अच्छे मार्क्स ही नहीं  टॉप भी कर सकते है। हमारा काम है आपको रास्ता बताना  और आपका काम है उसपे चल के खरे उतरना।

  • एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझे।
  • पिछले साल के पुराने पेपर को साल्व्ड करे।
  • समय का चुनाव  तय करे।
  • सब्जेक्ट के हिसाब से पड़े।
  • रिवीजन करना न भूले।
  • सोशल मीडिया का उपयोग कम करे।

1 . एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझें 

पहला रास्ता होता है की हम एग्जाम पैटर्न को समझे  हर विषय के  एग्जाम पैटर्न को जानले की आपसे उस विषय में कितने प्रशन पूछे जा सकते और कितना टाइमिंग।

परीक्षा की पूरी प्रक्रिया, पैटर्न, अंकन योजना नए परिवर्तन से अवगत होना आपकी तैयारी के लिए रणनीति बनाने में काफी सहायक होती है।

सिलेबस पर पूरा फोकस रखे एक सिलेबस ही है हमारे पास जिसके द्वारा आप अपनी मेहनत को समूर्ण कर सकते है। सिलेबस एक ऐसा शस्त्र होता है जिसके वजह से एग्जाम में अच्छे मार्क्स  लाए जाते है।

जो टॉपर्स होते है वह सिलेबस पर ज्यादा ध्यान देते है क्योकि उन्हे पता होता है की सिलेबस कितना महत्वपूर्ण  होता है।  हर विषय के सिलेबस को अच्छे तरह से एनालिसिस करे आप जितनी अच्छे तरीके से सिलेबस को समझेंगे आपकी रणनीति उतनी है अच्छी बनती जाएगी।

2 . पिछले साल के पुराने पेपर को साल्व्ड करे  

सैंपल पेपर्स या पिछले सालों के पेपर्स को हल जरूर करे। इससे आपको यह मदद मिलेगी की एग्जाम में कैसे प्रश्न पूछे जा सकते है या कैसे प्रश्न बनते है आपको एक अडिया मिल जायेगा।

जितने भी पेपर को साल्व्ड किया है उन्हें चेक करे  और जाने की आपने कही  गलती तो नहीं की है.यदि आप किसी बिषय में कमजोर है तब उस विषय पर ज्यादा ध्यान दे और सेंपल पेपर के साथ प्रैक्टिस करते रहे। पुराने पेपर को सोल्वड करने के लिए  अलग से एक रजिस्टर बनाले और टेस्ट करते रहे।

3. सही समय का चुनाव करे 

सही समय का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण होता है एक विद्यार्थी के लिए जिसमे आपकी पढ़ाई से लेकर खाना ,पीना ,खेलना आदि शामिल होता है। इसलिए  पढ़ाई करने के लिए  एक टाइम टेबल का चुनाव अवश्य करले।

पढ़ाई का समय आप अपने  अकॉर्डिंग सेट कर सकते है क्योकि आप कैसे माहौल में  रह रहे है यह आप  बेहतर जानते है फिर भी आप सुबह 5बजे उठकर 8 बजे तक पढ़ाई करे। मॉर्निंग में इसलिए पड़ना चाहिए क्योकि तब हमारा दिमाग एक केंद्र में रहता है हम जो भी पड़ते है वह सब हमारे दिमाग में फिट हो जाता है। इसलिए सुबह उठकर जरूर पड़े।

4 . सब्जेक्ट को डिवाइड करे 

आपके कोर्स में जितने भी सब्जेक्ट दिए गए है उन्हें  बाटले किस सब्जेक्ट में आप कमज़ोर है  और किसमें आप सही है इनको बाटने के बाद उनका अध्ययन करे।

सब से पहले उन विषय की तैयारी करे जिसमे आप को लगता है की आप  ज़ीरो है या कठिन लगता है । उन कठिन विषय की आप कोचिंग भी ले सकते है लेकिन केवल कोचिंग पर निर्भर न  रहे अपना भी पड़ते जाय। जिससे आपकी तैयारी बेहतर होती जाएगी।

5 . रोज़ाना रिवीजन करे  

रिवीजन करना बहुत महत्वपूर्ण है. स्कूल, ट्यूशन या कोचिंग में सिलेबस  पूरा होने के बाद आपको  हर विषय का रिवीजन करना है रिवीजन करने से आप उन चीजों को भूलेंगे नहीं जो आपने पड़ी है और याद की है। आप जितना भी पड़ते जा रहे है उन विषय को दुबारा से जरूर दोहरा ले।  हर विषय के कॉन्सेप्ट को क्लियर करे।

6 .सोशल मीडिया का काम उपयोग करे 

टीवी ,वीडियो गेम या आपके फेवरिट शो से कुछ  महीनों के लिए दूरी बना के रखे क्योकि सोशल मीडिया हमारे डिस्ट्रक्शन को बढ़ाती है। केवल एग्जाम के दो महीने से पहले ऐसा करे। जितना हो सके डिस्ट्रक्ट करने वाली सभी चीज़ो से दूर ही रहे।

बोर्ड परीक्षा में टॉपर कैसे बने (Best 12 Tips for Topper Kaise Bane)

  1. नियमिति  समय के अनुसार पढ़ाई करे।
  2. रात की जगह सुबह उठकर जल्दी पड़े।
  3. अपने नोट्स तैयार करे जिसमे आपको पढ़ाई  करने में दिक्क्त न हो।
  4. कम  पड़े  लेकिन स्मार्ट स्टडी करें
  5. पड़ते समय थोड़ा बीच में ब्रेक ले।
  6. हर टॉपिक को कांसेप्टवाइज समझने की कोशिश  करे
  7. रीवीजन  करे।
  8. पुराने पेपर की मदद ले।
  9. पड़ते समय सोशल मिडिया या टीवी ,फोन से दूर रहे।
  10. एकांत माहौल में पढ़ाई करे।
  11. पड़ते समय दिमाग में  फालतू के सवाल न आने दे।
  12. शांति दिमाग से पढ़ाई करे।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें कुछ सावधानियाँ

  • सब से पहले प्रश्न  पत्र को ठीक से पड़े और प्रश्न पत्र साफ़ रखे।
  • एग्जाम शीट पेपर पर प्रश्नों के उत्तर सही तरीके से लिखे। 
  • हैंडराइटिंग आपकी साफ़ होनी चाहिए ताकि लिखावट सुंदर दिखे।
  • उत्तर लिखते समय ध्यान रहे की आपको हेडिंग और सब हैंडिंग देना है।
  •  उत्तर को पॉइंट्स में लिखें।
  • जितना हो सके लिखने की स्पीड को बड़ाय।
  • समय का पूरा ध्यान रखे।
  • एग्जाम सेंटर में समय से पहले पहुंच जाय।
  •  प्रश्न पात्र मिलने पर ध्यान से पड़े.
  • जिस प्रश्न का उत्तर आपको पहले आता हो उसे पहले हल करे.
  • प्रश्न पत्र जितने नंबर का पूछा गया है उतने ही नंबर का आंसर लिखे।

निष्कर्ष

बोर्ड एग्जाम की तैयारी  करना  इतना मुश्किल नहीं है यदि आप पुरे मन और लगन से अपना लक्ष्य बना लेते है। अगर अच्छे नंबर से पास होना है या टॉप करना है तो आपको यह सभी टिप्स फॉलो करना ही चाहिए।

जितने लगन से आप पड़ेंगे उसका फल आपको जरूर मिलेगा।  मेहनत रंग लाती है यह बात हकीकत है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें यदि आपको कही भी दिक्क्त होती है किसी भी विषय में तब आप अपने टीचर से पूछ सकते है। जितने भी विषय है आप उनको बाट के पड़े।

और आप यह तो जानते ही है सपने हम कितने ही बड़े क्यों न देखले जब तक उन्हें पूरा करने के लिए डट न जाए सपने अधूरे ही रहते है इसलिए आपने या आपके परिवार ने सपना देखा है तो उसे जरूर पूरा करे। अगर आपने बोर्ड एग्जाम अच्छे से क्लियर कर लिया तब आपके सपने और बढ़ जाएंगे उनमे एक उम्मीद निखर आएगी।

आप ठान लीजिये आपको टॉप करना है। अपने आपको एक टॉपर के रूप में देखिये। सपने जबतक हकीकत नहीं देखोगे तब तक आपमें वो ज़ज्बाद नहीं आएगा।आशा करती हु मेरे द्वारा बताये गए कुछ मह्त्वपूर्ण टिप्स आपके काम आएंगे और आप इनको जरूर फोलो करेंगे(All the best for बोर्ड परीक्षा की तैयारी)धन्यवाद।

3 thoughts on “Board Exam की तैयारी कैसे करें -जानिये बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करे”

Leave a Comment