12th के बाद क्या करे :जिससे हम अपना करियर आसानी से चुन सके। अक्सर बहुत से बच्चो के दिमाग में यह प्रश्न आता ही है क्योंकि कुछ बच्चे ऐसे होते है जिन्हे यह समझ नहीं आता की वह 12th पास करने के बाद अपना करियर कैसे बनाय जिसमे वह बहुत पैसा कमा सके और बेरोजगार के नाम से मुक्त हो सके।
इसलिए में आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसे कोर्स लाई हो जिनकी जरूरत आज के भारत में बहुत मांग है। में आपको इस पोस्ट में बीए या बीएससी ,आईटीआई ,इंजीनियरिंग जैसे ट्रेडिशनल कोर्सेस की बात बिल्कुल नहीं करुँगी।
12वीं के बाद क्या करें जाने अपना करियर
12वीं के बाद क्या करना चाहिए यह आपके रुचि, दक्षता, और लक्ष्यों पर निर्भर करता है। नीचे कुछ विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें आप विचार कर सकते हैं:
विशेषज्ञता या डिप्लोमा कोर्स
कॉलेज में प्रवेश के लिए विशेषज्ञता कोर्स या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। उदाहरण स्वरुप, अगर आप ग्राहक विज्ञान में हैं, तो आप ITI (Industrial Training Institute) के कोर्स जैसे कि विशेषज्ञता कोर्स कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय की पढ़ाई:
विश्वविद्यालय में पढ़ाई जारी रखने के लिए विभिन्न कोर्सेज जैसे कि विज्ञान, वाणिज्य, कला, सामाजिक विज्ञान, और विशेषज्ञता कोर्सेज का चयन कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी:
यदि आप इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं, तो आप इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
कंपीटीशन परीक्षाओं की तैयारी:
बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, यूपीएससी, राज्य लोक सेवा आदि की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं
कला या विज्ञान:
कला या विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई कर सकते हैं। यह विषय आपकी रुचि के अनुसार होने चाहिए।
विचार करिए व्यवसायिक तथा नौकरी के अवसरों को:
व्यवसायिक तथा नौकरी के अवसरों की जाँच करने के लिए बाजार में क्या चल रहा है उसे जाँच करें। आप खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं या किसी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं।
विदेश में पढ़ाई:
विदेश में पढ़ाई के लिए विचार कर सकते हैं। विदेश में कई विश्वविद्यालय विभिन्न कोर्सेज प्रदान करते हैं।
कौशल विकास या प्रशासनिक तैयारी:
कौशल विकास प्रोग्राम जैसे कि कंप्यूटर कोर्सेज, भाषा कोर्सेज, और प्रशासनिक कोर्सेज कर सकते हैं।
ध्यान दें कि आपके द्वारा चुने गए विकल्प आपकी रुचि, क्षमता, और लक्ष्यों के साथ मेल खाने चाहिए। आप एक कैरियर काउंसलर से मिलकर और अध्ययन करके सही निर्णय ले सकते हैं।
आज के डेट में भारत में देखा जाय तो बहुत सारे unemployed लोग है। बेरोजगार है पैसो को लेकर स्ट्रगल करते है। जॉब्स नहीं मिल पाती है बिज़नेस नहीं खड़ा कर पाते है। इन सबका कारण ट्रेडिशनल कोर्स होते है जैसे – बी.ए. , बी. कॉम. बीएससी। यह कोर्सस करने के बाद स्टूडेंट का स्किल डेवलप नहीं हो पाता है। 12th के बाद करियर चुनने के लिए मेंने निचे कुछ ऐसे कोर्सेस के नाम बताने वाली हूँ जिनको करके आप अपना खुद का बिज़नेस या जॉब कर सकते है।इन सब कोर्सेस की अवधि अलग हो सकती है। में जो कोर्स आपको बता रही हूँ उनमे आपकी रूचि होना जरुरी है
12 के बाद सिनेमा कोर्स
बड़ी संख्या में लोग सिनेमा के प्रति दीवाने हैं और पेशेवर रूप से फिल्मों में शामिल होना चाहते हैं। हालांकि, केवल कुछ चुनिंदा लोग ही ऐसा कर पाते हैं। मुख्य रूप से तकनीकी जानकारी और संपर्कों की कमी के कारण। सिनेमा में आप देख सकते है की दुनिया भर की वेब सीरीज़ आ रही है ,टेलीविजन की इंडस्ट्री बन गयी है। अब तो यह ऑनलाइन भी कितना चलने लगा है। इसमें आप एक अच्छा करियर बना सकते है अपनी रूचि के अनुसार।
इसमें आप अपना चुनिंदा कोर्स कर सकते पीजी डिप्लोमा में एक्सटिंग के 2 वर्षीय कोर्स , डिप्लोम में एक्सटिंग के 3 वर्षीय कोर्स ,पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमा 3 वर्षीय कोर्स और एक्टिंग फ़ास्ट टैक्ट के 6 महीने का कोर्स कर सकते है इन कोर्स को करने के लिए इंडिया में बहुत एक्टिंग इंस्टीट्यूड चलाय जा रहे है आप आराम से इन कोर्सेस को कर सकते है। इसमें आप आराम से ज्यादा पैसे कमा सकते है।
जॉब प्रोफाइल
- डायरेक्शन
- एक्टिंग
- सिनेमेटोग्राफर
- पोस्ट प्रोडक्शन
- स्क्रिप्ट राइटर
- साउंड डिज़ाइन
- डांस आदि बन सकते है।
मास कम्युनिकेशन कोर्सस
मास कम्युनिकेशन एक ऐसा प्रोसेस पॉपुलर कोर्स है जिससे आप पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में आपने करियर बना सकते है। यह कोर्स चुनने से आप कम्युनिकेशन टेलेविविशन ,रेडियो , प्रिंट मीडिया ,न्यूज़ पेपर ,फिल्म ,डिजिटल आदि के बारे मे अपना बिज़नेस खड़ा कर सकते है क्योकि कोर्स इससे ही रिलेटिव होता है और आपको यह सब पड़ना पड़ता है।
आसान भाषा में कहाँ जाय तो मास यानी जनता तक अपनी बात किसी माध्यम से पहुंचना मास कम्युनिकेशन कहते है। यह पत्रकारिता और जनसंचार का एक कोर्स होता है। यह एक ग्रोबिल्ड करने वाला कोर्स है जिसमे आप अपना करियर बनाने के बारे में सोच सकते है। यह कोर्स 12th के बाद कर सकते है।
- डिप्लोमा कोर्स इन डेवलपमेंट जर्नलिज्म
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
- बी.ए. इन जर्नलिज्म
- बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC))
- मीडिया स्टडीज में डिप्लोमा
- बी.ए.ऑनर्स मल्टी मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन (BMMMC)
- मास मीडिया (बीएमएम)
- (बी.ए। ऑनर्स इन हिंदी जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BHJMC)
- बी.ए.फिल्म मेकिंग और मास कम्युनिकेशन
- पत्रकारिता और जनसंचार में एम.ए.
- व्यवसाय पत्रकारिता और कॉर्पोरेट संचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (DBJCC))
- P.G. सर्टिफिकेट कोर्स इन हिंदी जर्नलिज्म
- P.G. हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा
- मास कम्युनिकेशन में पीएचडी (PhD)
जॉब प्रोफाइल
1 . रेडियो – इसमें अनेक प्रकार की जॉब निकलती है जिनमे से कुछ निचे दिए गए है।
- कॉपी राइटिंग
- रेडियो जॉकी
- प्रोग्राम को – ऑर्डिनेटर आदि
2 .प्रिंट मीडिया –
- रिपोर्टर
- फोटो जौर्नलिस्ट
- एडिटर आदि।
3 .इलेक्ट्रॉनिक मीडिया –
- न्यूज़ रीडर
- न्यूज़ एंकर
- न्यूज़ एडिटर
- कोरेस्पोंडेंट आदि।
4 . डिजिटल मीडिया –
- कंटेंट राइटिंग
- ऑनलाइन जर्नलिज्म
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
- SMO
- गूगल एडवर्ड
- फेसबुक एड्स आदि
एडवरटाइजिंग PR & इवेंट कोर्सस
एडवरटाइजिंग इवेंट एक ऐसी इंडस्ट्री है जो बहुत ही growing इंडस्ट्री है जिसमे लाखो करोड़ो जॉब्स इस के अंदर निकलती है। स्टूडेंट न केवल पैसा ही कमा सकते है बल्कि नाम ,सोहरत भी कमा पाते है। यह कोर्स करके आप अपना खुद का बिज़नेस खड़ा कर सकते है आप चाहे तो self employed भी बन सकते है।
इवेंट जो की एक लेटेस्ट कोर्सेस है एक ऐसा कोर्स जो की प्रोफेशनल होते हे इंडस्ट्री oriented है। इसको करने के बाद आपका एक अच्छा करियर बन जाता है।
- इवेंट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट (ऑनलाइन)
- मीटिंग और इवेंट मैनेजमेंट में ऑनलाइन सर्टिफिकेट (ऑनलाइन)
- खेल और कार्यक्रम प्रबंधन में स्नातक प्रमाणपत्र (ऑनलाइन)
- इवेंट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट (ऑफलाइन)
- पब्लिक रिलेशन एंड इवेंट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स (ऑफलाइन)
- इवेंट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स (ऑफलाइन)
- इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा
- इवेंट मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
- बीबीए इवेंट मैनेजमेंट
- जनसंपर्क और इवेंट मैनेजमेंट में बीए
- इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए
- पीआर और इवेंट मैनेजमेंट में एमए
इसमें जॉब का स्कोप बहुत होता है 150 इवेंट होते है –
जॉब प्रोफाइल
- स्पोर्ट
- आईपीएल
- क्रिकेट
- मैच
- फैशन शोज
- म्यूजिक & आर्ट फेस्टिवल
- कॉन्फ्रेंस
- वेडिंग प्रोग्राम्स
- पार्टीज
- परफॉर्मेंस
- मीटिंग
- प्रोडेक्ट लॉन्च
- अवॉर्ड फंक्शन
- इंसेंटिव प्रोग्राम
- कम्युनिटी एंड सिविक इवेंट
- मीडिया इवेंट
- प्रोमोशनल इवेंट
- फन इवेंट
- कॉर्पोरेट इवेंट
- वेडिंग प्लानर
- सेलेब्रिटी मैनेजर
- कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन आदि।
स्टिल फोटोग्राफी कोर्सेस
यह कोर्स करने से भी आप अपना करियर बना सकते है इसमें करियर बनाने के लिए मैक्सिमम दस वी या बारह वी पास होने के बाद कोर्सेस कर सकते है। कुछ कोर्सेस 10th पास के बाद किये जाते है। और कुछ इंस्टीट्यूट में कर सकते है।
- सर्टिफिकेट कोर्स -सर्टिफिकेट इन कैमरा एंड फोटोग्राफी
- सर्टिफिकेट इन फोटोग्राफी
- सर्टिफिकेट इन डिजिटल फोटोग्राफी
- सर्टिफिकेट इन प्रोफेशनल फोटोग्राफी
- एडवांस्ड फोटोफ्रॉफी एंड फोटो जर्नलिस्म
- डिप्लोमा कोर्स – डिप्लोमा फोटोग्राफी
- डिप्लोमा इन डिजिटल फोटोग्राफी
- डिग्री कोर्स – बी.ए. इन विसुअल आर्ट्स एंड फोटोग्राफी
- बी.ए. ( होनेर्स ) कम्युनिकेशन फोटोग्राफी
यह कोर्स करने के बाद जॉब या अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है। मिडिया , न्यूज़ एजेंसी में काफी जॉबस की opportunity होती है ।
- जॉब प्रोफाइल- वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी
- प्रोडेक्ट फोटोग्राफी
- वेडिंग फोटोग्राफी
- फैशन फोटोग्राफी
- आर्ट एंड फिल्म फपोटोग्राफी
- फोटो जर्नलिस्म
फैशन & डिज़ाइन कोर्स
डिज़ाइन कोर्स एक ऐसी आर्ट है जिसमे अपने न्यू आईडिया के जरिये कपडे को न्यू फॉर्म में तैयार किया जाता है। इस काम में फैशन डिज़ाइनर का इम्पोर्टेन्ट रोल होता है जैसे फैशन आईडिया लाना फेब्रिक सेलेक्ट करना आदि काम होते है। इस फिल्ड में बहुत सारे करियर ऑप्शन अवेलेबल है क्योकि इस में प्रैक्टिकली हर चीज़ सिखने को मिलती है। जब आप इसके अंदर कोर्स कर लेते है तब आपका इसमें इंट्रस्ट बन जाता है।
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स अलग -अलग तरह का हो सकता है मतलब आप Degree/ Diploma ,certificate से कोर्स कर सकते है। इसके अलावा इस कोर्स के सिलेबस (Curriculum) भी इंस्टीट्यूट के अनुशार अलग-अलग होते है. 12th ke baad तो आप अपने अकॉर्डिंग बेस्ट इंस्टीट्यूट में जा सकते है।
जॉब प्रोफाइल
- फैशन डिज़ाइनर
- फैशन स्टाइलिस्ट
- कंसल्टेंट
- फैशन एडवाइजर
- जर्नलिस्ट
- टैक्सटाइटल मैनेजर
- प्रोडक्शन मैनेजर
- इंटीरियर डिज़ाइन
- मेरचंडीसर आदि।
एनीमेशन & गेम डिज़ाइन
एनिमेशन एक ऐसा करियर है जिसमे 12th ke baad आप बहुत आगे तक तरक्की कर सकते है आपने देखा होगा की आजकल एनीमेशन से जुडी कितनी मूवीस , कार्टून्स , गेम डिज़ाइन आदि इन सब में एनिमेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जाता है. और लोग इन्हे कितना पसंद भी करते है।
लोगो में उत्सुकता देखने के बाद कामो की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है इसीलिए एनीमेशन का क्षेत्र बड़ा प्लेटफार्म तैयार कर रहा है उन स्टूडेंट के लिए जो इसमें अपना करियर बना सकते है।
एनीमेशन कोर्स करने के लिए दो प्रकार के कोर्स उपलब्ध है पहला डिग्री कोर्स / डिप्लोमा कोर्स यह दोनों कोर्स प्राइवेट , गवर्मेंट इंस्टीट्यूड द्वारा किये जा सकते है। डिप्लोमा कोर्स एक साल का होता है जिसमे आप बेसिक चीजे सीख पाएंगे और डिग्री कोर्स तीन साल का होता है। जिसमे आपको एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाता है । इसमें आप अलग अलग फिल्ड में करियर बना सकते है । एनीमेशन कोर्स क्या है
- जॉब प्रोफाइल -वेब डिजाइनिंग
- गेम डिजाइनिंग
- स्टोरीबोर्ड राइटर
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- VFX डिजाइनिंग आदि
हॉस्पिटैलिटी & टूरिज्म
आप इसमें अच्छा करियर ऑप्शन बना सकते है जिसमे आपको कुछ कोर्सस करने होते है -इनकी अवधि 6 महीने से 3 साल तक होती है। इसमें डिप्लोमा भी होता है जो की दो साल का रहता है
- बीए इन होटल मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
- बैचलर डिग्री इन होटल मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन होटल एंड कैटरिंग मैनेजमेंट
- बैचलर डिग्री इन हॉस्पिटैलिटी साइंस
- बीएससी होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग साइंस
- इसके अलावा – पीजी डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
- एमएससी इन होटल मैनेजमेंट
- एमए इन होटल मैनेजमेंन
जॉब प्रोफाइल
- शेफ
- रिटेल
- होटल मैनेजर
- फ्रंट ऑफिस
- एयरपोर्ट
- ट्रेवल ऑपरेटर
BPA परफार्मिंग आर्ट्स
BPA का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स होता है। यह कोर्स तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स रहता है और डांसिंग , म्यूजिक , ड्रामा आदि सीखाया जाता है। यह कोर्सेस करने के लिए एलिजिबिलिटी 12 वी पास होना जरुरी होता हैं। यह ऐसे कोर्सेस होते है जिसमे आपको कम्युनिकेशन स्किल डेवलप की जाती है। इसमें आप अपना अच्छा खासा करियर बना सकते है।
जॉब प्रोफइल
- म्यूजिक कंपोजर
- साउंड एडिटर
- म्यूजिक प्रोडक्शन
- बैंड
- dj
- इंस्ट्रूमेंट
- वेस्टरम म्यूजिक
- इंडिया क्लासिक आदि।
पोस्ट को रिड करने के लिए धन्यवाद , यदि हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो जरूर लोगो तक शेयर करे।
इन्हे भी देखे –