अक्सर देखा जाता है की अंग्रेजी मीडियम कैंडिडेट के पास तो मार्किट में किताबो का भण्डार होता है लेकिन हिंदी मीडियम कैंडिडेट के पास क़िताबों का कम सोर्स होने की वजह से वह इस उलझन में रहते है की उन्हें आईएएस की तैयारी के लिए कोनसी किताबों से तैयारी करनी चाहिए।
लेकिन अब यह समस्या भी हल हो चुकी है जिस तरह से अंग्रेजी मीडियम कैंडिडेट के लिए किताबों का भंडार है उसी तरह से ही अब एक हिंदी मीडियम कैंडिडेट के लिए भी मार्किट में हिंदी बुक्स , कोचिंग नोट्स , और हिंदी गाइडडेन्स आदि सोर्स प्रोवाइड किए जा रहे है।
इसलिए अगर आप आईएएस बनने के लिए एग्जिट किताबों की तलाश कर रहे है जिससे की आपका सपना पूरा हो सके तो आपको यह लेख काफी हेल्फफुल होने वाला है क्योकि में आपको आज इस लेख के माध्यम से हिंदी मीडियम आईएएस बुक लिस्ट के बारे मैं पूरी जानकारी बाताउंगी क्योकि इस लेख में जितनी भी बुक्स बताई जाएंगी वह टॉपर्स द्वारा सजेस्ट की गयी है ।
आईएएस बनने के लिए हिंदी मीडियम बुक लिस्ट 2023 – UPSC Book list in Hindi
सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने से पहले या बुक का चुनाव करने से पहले आपको UPSC सिलेबस का अच्छे से अध्ययन कर लेना चाहिए ताकि आपको विषय से सम्बंधित सही बुक का चुनाव करने में कोई गलती न हो। क्योकि इस लेख में आपको टॉपर्स द्वारा जो बुक्स बताई गयी है उसमे से केवल आपको अपने अनुसार ही किताब का चयन करना है। यहाँ पर आपको NCERT बुक से लेकर एडवांस बुक लिस्ट के बारें में बताया जायेगा जो अधिकतर टॉपर्स सजेस्ट करते है।
आईएएस बुक लिस्ट प्रारम्भिक परीक्षा के लिए
टॉपर्स सबसे पहले जो सजेस्ट करते है वह है आपकी कक्षा 6th से लेकर कक्षा 12th तक की NCERT किताबे होती है। जिनका अध्ययन करने से आपका बेसिक सब्जेक्ट कम्प्लीट होता है और उसी के साथ एडवांस किताबो को पड़ने में सरलता मिलती है। यह किताबे दोनों भाषाओ में मार्किट में उपलब्ध है।
यदि आप हिंदी मीडियम से हों या अंग्रेजी मीडियम से आपको यह बुक्स दोनों मीडियम में आपको मार्किट में मिल जाएंगी यदि आप ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो आप ऑनलाइन भी ले सकते है ,पुरे सेट के साथ। आईएएस कैसे बने
यूपीएससी एग्जाम पैटर्न
सामान्य अध्ययन पेपर – I
|
200 Marks | 2 Hours |
सीसैट/सामान्य अध्ययन पेपर-II
|
200 Marks | 2 Hours |
General Studies (Paper I)
1 . भारतीय इतिहास के लिए बुक्स
Indian history सिविल सेवा परीक्षा का एक महत्वपूर्ण विषय है। चूंकि इसमें प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारतीय इतिहास, आधुनिक भारतीय इतिहास और विश्व इतिहास शामिल होता है,
इसलिए उम्मीदवारों के लिए IAS परीक्षा की तैयारी के लिए इतिहास की पुस्तकों की सूची होना अनिवार्य हो जाता है।
- NCERT कक्षा 6: हमारा अतीत
- NCERT कक्षा 7 : हमारा अतीत II
- NCERT कक्षा 8: हमारा अतीत III
- NCERT कक्षा 9: भारत और समकालीन विश्व I
- NCERT कक्षा 10: भारत और समकालीन विश्व II
- NCERT कक्षा 11: विश्व इतिहास के कुछ विषय
- NCERT कक्षा 12: विश्व इतिहास के कुछ विषय II
- NCERT कक्षा 12: विश्व इतिहास के कुछ विषय III
- NCERT कक्षा 11: भारतीय कला का परिचय
इतिहास एडवांस बुक्स
- प्राचीन भारत – रामशरण शर्मा
- मध्यकालीन भारत – सतीश चंद्र
- आधुनिक भारत का इतिहास – स्पेक्ट्रम (राजीव अहीर) या विपिन चंद्रा
- कला एवं संस्कृति – नितिन सिंघानिया
NCERT कम्पलीट करने के बाद आते है एडवांस बुक्स की और जिसमे प्राचीन भारत के लिए आपको रामशरण शर्मा की बुक लेनी है।
मध्यकालीन के लिए सतीश चंद्रा की बुक पड़नी है और आधुनिक इतिहास के लिए स्पेक्ट्रम जो की बहुत फ़ेमस बुक है राजीव अहीर या विपिन चंद्रा इन मे से कोई एक बुक देखले जिसकी भाषा आपको सरल लगे। कला संस्कृति के लिए नितिन सिंघानिया की बुक काफी अच्छी है।
- गवर्नमेंट पॉलिसी एंड इंटरवेंशन – करंट अफेयर्स, निति आयोग , बजट इकॉनमी सर्वे
- वेलफेयर स्कीम एंड बॉडीज कोंस्टीटूडेट – करंट अफेयर्स, निति आयोग , बजट इकॉनमी सर्वे
- सोशल सेक्टर / एजुकेशन ,ह्यूमन रिसोर्स -करंट अफेयर्स, निति आयोग , बजट इकॉनमी सर्वे
- इश्यूज रेलेटिंग पावर्टी एंड हंगर -करंट अफेयर्स, निति आयोग , बजट इकॉनमी सर्वे
7 .इंटरनेशनल रिलेशन
- vision ias या दृष्टि करेंट अफेयर्स मैटेरियल्स
- एडिटोरिअल्स
- मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स वेबसाइट ,
सामान्य अध्ययन III
8 .अर्थव्यवस्था (economy)
- NCERT कक्षा 6th – 12th
- भारतीय अर्थव्यवस्था – रमेश सिंह
- करंट अफेयर्स – एडिटोरिअल्स , दृष्टि आईएएस या vision ias , PIB
- बजट और इकॉनमी सर्वे
9 .पर्यावरण (environment)
- NCERT कक्षा 12th लास्ट चैप्टर (13 -16th ) पड़ना महत्वपूर्ण है।
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी – दृष्टि IAS पद सकते है।
- भारत की आंतरिक सुरक्षा – अशोक कुमार और विपुल या दृष्टि आईएएस नोट्स पड़ सकते हैं।
- करेंट अफेयर्स – न्यूज़ एडिटोरिअल्स , vision IAS मैटेरियल्स।
11 .आपदा प्रबंधन (disaster management )
- NDMA गाइडलाइन्स ऑनलाइन मिल जाएँगी आपको
- करंट अफेयर्स – vision ias या दृष्टि आईएएस मैटेरियल्स
12 .विज्ञान और प्रौद्योगिकी (science and technology)
- दृष्टि आईएएस – करेंट अफेयर्स टूटे या vision IAS मैटेरियल्स बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक।
- अखवार ऑडिटोरिअल्स पड़े।
- नोट्स शंकर आईएएस
- डेली न्यूज़ पेपर्स
- ISRO वेबसाइट
सामान्य अध्ययन IV
13 .नीतिशास्त्र (ethics )
- दृष्टि आईएएस नोट्स की सहायता ले सकते है।
- अखवार के ऑडिटोरिअल्स पेज से कुछ अच्छे लेख ।
- unacademy , ऑनलाइन सोर्स ,क्रॉनिकल हिंदी की मदद ले सकते है।
करेंट अफेयर्स के लिए आईएएस बुक लिस्ट
यह बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसमे से केवल 70% प्रश्न करेंट अफेयर्स से डायरेक्ट पूछ लिए जाते है।
समाचार पत्र (newspapers)
- दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण न्यूज़ पेपर
- बिज़नेस स्टेंडर्ड हिंदी न्यूज़ पेपर्स
मन्थली मैगज़ीन (magazine)
- दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे या विज़न आईएएस करेंट अफेयर्स – कोई एक
- क्रॉनिकल , योजना , कुरुक्षेत्र इन सभी मैगज़ीन में से कोई एक ही पड़नी है।
न्यूज़ या रेडियो
- PIB ,PRS वेबसाइट
- संसद टीवी (राज्यसभा +लोकसभा न्यूज़ )
- आकाशवाणी
- क्लियर आईएएस
- यूट्यूब वेदियोज़
- स्टडी आई आईक्यू
महत्वपूर्ण प्रैक्टिस आईएएस बुक लिस्ट
(यदि आप शब्दों को कॉपी करके गूगल में पेस्ट करते है तो रिजल्ट आ जायेगा )
यह बुक्स केवल आपको यह समझने के लिए दी गयी है ताकि आप अच्छे से इन बुक को पड़कर यह समझने की कोशिश करें की यूपीएससी की तैयारी कैसे करते है। इनकी साहयता से आप को यह मालूम हो जाएगा की एग्जाम में प्रश्न केसे बनते है या पूछते है। इसलिए आवयशकता के अनुसार ही इन किताबों का लाभ ले
-
prelims & mains – Study Material GS Printed Notes (Binding, Hindi, Drishti ias)
-
IAS Toppers Samanya Adhyayan Notes – Hindi Medium – (Pre & Mains) – 11 Books – Latest Edition
-
NCERT Books (Hindi Medium) From Class 6-12th For UPSC Exam (Prelims, Mains)
- UPPCS Toppers Handwritten Notes Hindi -General Studies(Pre & Mains)- 11 book
- IAS Toppers Handwritten Notes books-General Studies(Pre & Mains)- 11 books- Latest Edition
- 27 varsh UPSC IAS/IPS (prarambhik) topic wise solved paper 1 tatha 2(1995-2021) (Paperback, Mrunal Pate
- Drishti ias genral study hindi medium printed notes 2022
- Vision Ias Study Material GS Hindi Medium (NORMAL, Hindi, VISION IAS)
- Drishti ias prelims 2021 test series 6 TO 12 hindi medium
यूपीएससी की तैयारी के लिए मत्वपूर्ण टिप्स
- यूपीएससी की तैयारी करने के लिए खुद को तैयार रखे ।
- एक टाइम टेबल बनाए और उस पर डटे रहे।
- यूपीएससी पाठ्यक्रम को बारीकी से जानें।
- आईएएस के लिए समाचार पत्र पढ़ना / समसामयिक मामले को कवर करते रहे।
- वैकल्पिक चुनना
- एनसीईआरटी को ठीक से पड़े।
- अगर आपको हैबिट नोट्स बनाने की है तो शार्ट नोट्स जरूर बनाए।
- उत्तर लेखन अभ्यास (Answer Writing Practice) करते रहे।
- पिछले वर्षों के यूपीएससी प्रश्न पत्रों को हल करना।
- मॉक टेस्ट सीरीज को ज्वाइन जरूर करें।
- महत्वपूर्ण सरकारी रिसॉर्स को पड़ते रहे।
- बार -बार रिविजन करे।
- अपना खुद का टेस्ट लेते रहे।
- हर पक्ष को अच्छे तरीके से समझते रहे।
- अपने आप को मोटीवेट रखे।
यूपीएससी फॉर्म भरने का पहला तरीका
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
- परीक्षा अधिसूचना टैब पर क्लिक करें।
- अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- सिविल सेवा भाग- I पंजीकरण के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और हां पर क्लिक करें।
- भाग-I आवेदन पत्र में सभी बुनियादी जानकारी भरें जैसे नाम जन्म तिथि, श्रेणी, लिंग, ईमेल आईडी, संपर्क नंबर, स्थायी पता, वैवाहिक स्थिति, माता-पिता के नाम, समुदाय, शैक्षिक योग्यता आदि।
- सभी विवरण भरने के बाद, जारी रखें पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन फॉर्म में सभी विवरणों को ध्यान से देखें और सबमिट पर क्लिक करें।
यूपीएससी फॉर्म भरने का दूसरा तरीका
- यूपीएससी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (एसबीआई नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से) या ऑफलाइन (एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से नकद द्वारा) मोड में करें। (शुल्क – महिला / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी – शून्य; अन्य सभी उम्मीदवार – 100 रुपये)
- यूपीएससी विनिर्देशों के अनुसार फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और फोटो आईडी कार्ड की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करें।
- शुल्क भुगतान विवरण और परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी दर्ज करें।
- डिक्लेरेशन पढ़ने के बाद ‘I Agree’ बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर वाला पेज जनरेट होगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें।
- पेज का प्रिंटआउट ले लें।
प्रश्न – आईएएस बनने के लिए कौन कौन सी बुक पढ़ना चाहिए?
उत्तर
- 1- भारतीय राजनीति- लक्ष्मीकांत
2- शासन- लक्ष्मीकांत
3- भूगोल- 11वीं और 12वीं एनसीईआरटी + जी सी लेओंग
4- अर्थव्यवस्था- संजीव वर्मा + आर्थिक सर्वेक्षण + बजट + मृणाल
5- पर्यावरण- केवल करेंट अफेयर्स + खबरों में समझौते
6- इतिहास- आधुनिक भारत के लिए स्पेक्ट्रम और बिपिन चंद्र
7- कला और संस्कृति- नितिन सिंघानिया (चयनात्मक अध्याय)
8- आपदा प्रबंधन- एआरसी रिपोर्ट और करेंट अफेयर्स
9- आंतरिक सुरक्षा- एमएचए वेबसाइट और वर्तमान मुद्दे + आईडीएसए वेबसाइट
10- विज्ञान और तकनीक – द हिंदू से करेंट अफेयर्स और चुनिंदा विजन आईएएस
11- नैतिकता- जी सुब्बा राव और लेक्सिकॉन + एआरसी चौथी रिपोर्ट
12- अंतर्राष्ट्रीय संबंध- आईडीएसए + विदेश मंत्रालय की वेबसाइट + सी राजामोहन, राकेश सूद, सुहासिनी हैदर लेख
निष्कर्ष
अंग्रेजी के बाद सीएसई में आईएएस उम्मीदवारों द्वारा पसंद का दूसरा सबसे पसंदीदा माध्यम हिंदी होती है। साथ ही, कई कैंडिडेट यूपीएससी मेंस में हिंदी भाषा को वैकल्पिक विषय के रूप में लेते हैं।
इसके अलावा, मेन्स में भी एक अनिवार्य भारतीय हिंदी भाषा का पेपर होता है।हिंदी-माध्यम श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि वे यूपीएससी मेन्स में इसे अपने वैकल्पिक विषय के रूप में चुनने के बारे में सोचते हैं तो आईएएस हिंदी साहित्य पाठ्यक्रम को भी देखें।
यह यूपीएससी हिंदी पुस्तकें सूची उम्मीदवारों को सहज रहते हुए तैयारी करने में मदद कर सकती हैं। हिंदी माध्यम के उम्मीदवारों को विश्वसनीय स्रोतों से करेंट अफेयर्स के अपने ज्ञान को पूरी लगन से देखना चाहिए और अपडेट रहना चाहिए। यूपीएससी मेंस में 48 वैकल्पिक विषयों की सूची में हिंदी साहित्य भी वैकल्पिक विषयों में से एक है।
इस आर्टिकल में हमने जितनी भी बुक्स की बात की है वह अक्सर आईएएस टॉपर्स द्वारा सजेस्ट की गयी है चाहे हिंदी मीडियम के छात्र हो या अंग्रेजी मीडियम के। तो हमने जितना हो सका बारीकी से आप को आईएएस बुक लिस्ट इन हिंदी में बताने का प्रयास किया किया है।
super guide
Thankyou
Sir ye sabhi ke sabhi books padhna he please reply me🙏
Sir ye to hindi medium se bahut books hai
But you choose the books according to you for the main exam
AWESOME GOD BLESS YOU
Thnks , please visit my side agains
Sir mujhi Hindi medium si tiyari krna h plz btayi kon kon si book best hongi
Sir mujhe hindi medium se taiyari karni hai kaun -kaun si book le sir.
post mein sari important kitab hi batayi gyi hai bs apne syllabus ko thik se read krke books follow up kro
Ma’am upsc ki tayari kar rhi hu in hindi medium kar rhi hu ma’am but main abhi ncert history books li h 6 to 12 history ma’am kese notic banu Kuchh samjhe nhi a rha h or kon kon si books addvac ke liye ma’am please batado
radha mene sari advance books bhi batayi huyi hai post mein
Very important books for upsc hindi medium
[email protected]
Thanku maine abhi tyari shuru nhi ki hai aaj se shuru kr rhi hu thanku aapne bhut bariki se sb doubts ek hi jagah clear kr diya thanku so much
Thanks sir ji
Main upsc ke paper me optional subject history lena chahti hu hindi medium se to uski books ke bare me main janna chahti hai
Thanks sir
Great recommendations, thank you!