SI का फुल फॉर्म sub inspector होता है और इसे हिंदी में पुलिस उप निरीक्षक कहते है। हमारे देश के सभी राज्यों में कानून को सुचारुक रूप से चलाने के लिए पुलिस विभाग की स्थापना की इन विभाग में अनेक पद होते है इन पदों में से एक पद सब इंस्पेक्टर का पद होता है जिन्हे हिंदी में उप निरीक्षक कहा जाता है।
सब इंस्पेक्टर की वर्दी पर दो स्टार लगे होते है और लोग इन्हे दरोगा के नाम से भी जानते है और si की वर्दी पर लाल और नीले रंग का स्ट्रिप भी लगी होती है जो की ASI की वर्दी की तरह ही होते है।
इनका कार्य पोलिस कर्मियों जैसे head constable ,पुलिस चौकी आदि को कमांड देना होता है और SI पोस्ट सबसे lowest rank के अधिकारी होते है जो भारतीय पुलिस के रूल्स एंड रेगुलेशन के तहत कोर्ट में चार्ज शीट दायर कर सकते है।
सब इंस्पेक्टर सिलेबस पैटर्न
एसआई का EXAM PATTERN पेपर दो प्रकार से होता है एक टेक्निकल और दूसरा नॉन टेक्निकल । तो सब से पहले हम एग्ज़ाम पैटर्न की बात करते है तो इसमे हमे दो phase में एग्ज़ाम निकालना होता है।
पहला – लिखित एग्जाम
दुसरा – फिजिकल एग्ज़ाम
यह दोनो एग्ज़ाम क्लियर करने के बाद ही आप SI बनते है।
जो नॉन टेक्निकल पेपर होता है वह 200 मार्क्स का रहता है जिसमे 200 प्रश्न कैंडिटेट से पूछे जाते है और 100 प्रश्न टेक्निकल वालो से पूछे जाते है। टोटल मार्क्स की बात की जाये तो 300 मार्क्स का एग्जाम होता है।
- नॉन टेक्निकल पोस्ट में क्या पूछा जाता है –
- हिंदी – 70 मार्क्स
- इंग्लिश – 30 मार्क्स
- जनरल नॉलेज – 100 मार्क्स
टोटल 200 मार्क्स और समय 180 मिनिट (3 घण्टे) का पेपर पूछा जाता है ।
2 . टेक्निकल पोस्ट में क्या पूछा जाता है –
- फिज़िक्स – 33 मार्क्स
- केमिस्ट्री – 33 मार्क्स
- मेथ्स – 34 मार्क्स
टोटल 100 मार्क्स और duration की बात की जाय तो 120 मिनिट (2 घन्टे) का पेपर होता है
SI के लिये कौन सी बुक पड़े
एसआई की तैयारी करने से पहले हमारे मन में यही विचार आता है की कौन सी किताब पड़ना चाहिये कौनसी नही, तो देखीये निचे मेने कुछ जरुरी किताबो की लिस्ट बनायी है जिसे आप अपने हिसाब से हर subject की एक बुक चुन कर पड़ सकते है ।
Non technical post books
Hindi किताब – इनमे से कोई एक बुक पड़े
- सामान्य हिंदी (Lucent’s)
- सामान्य हिन्दी (हरदेव बाहरी )
- व्यवहारिक सामान्य ( राघव प्रकाश )
- Objective genral english (r.s agrawal)
- general english for all competitive examinations ( s.c gupta)
सामान्य ज्ञान किताब –
- सामान्य ज्ञान ( new Lucent’s) 2021
- सामान्य ज्ञान ( arihant )
करेंट अफेयर्स –
- न्यूज़ पेपर (mp level) rojgar nirman
- Magazine (pratiyogta darpan )
- Daily news rajya sabha t.v
Technical book list
Physics किताब –
- Concept of physics (h.c varma)
- Fundamental of physic ( david halliday)
Chemistry किताब –
- Chemistry for competitive examinations ( shriniwas gurjar)
- Problems in physical and chemistry ( narendra avasthi )
si की तैयारी कैसे करें
अब इस टोपीक पर बात करते है तो देेेेेेखीये अगर आपका सपना हैकी MP SI कैसे बनने या इसे clear कैसे करे तो सबसे पहले आपको अपना mind set करना पड़ेगा जिससे आपका MINDE सिर्फ आपके बुक्स और एग्जाम पर FOCUS करे तो चलिए हम कुछ टिप्स जानते है
टिप्स –
- सबसे पहले एक TIME TEBLE बना ले और उस टाइम टेबल में आप अपने अकॉर्डिंग SYLLEBUS और बुक्स को डिवाइड करले ताकि आप आपने समयानुसार अध्ययन कर सके।
- आपको हर सब्जेक्ट को बारी बारि से पड़ना है और पड़ने के बाद उनका REVISION करते रहना बहुत IMPORTANT होता है।
- Physical की तैयारी भी आप study के दौरान करते जाय क्योकी physical भी बहुत important होता है ।
- Previous प्रशन और मोक टेस्ट देते रहे ताकी आपको अपनी preparation का पता चलता रहे और Current affairs पर पकड़ अच्छी बना के रखे ।
तो ये studybuk की तरफ से छोटी सी एक हैल्प थी उन बच्चो के लिये जिन्हे sub inspector के बारे में कोई जानकारी नही थी और जो सवालो से घिरे हुये थे तो आशा करती हू की आपको हमारा यह प्रायास आपके काम आया होगा धन्यवाद .
पुलिस के बारे बहुत ही बढ़िया जानकारी देने के लिए थैंक्स