यूपीपीएससी बुक्स लिस्ट इन हिंदी – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानि यूपीपीएससी जिसको अंग्रेजी में Uttar Pradesh Public Service Commission कहते है। यह एक राज्य सरकारी निकाय है जो की संयुक्त राज्य / उच्च अधीनस्थ सेवा के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करता है।
इस परीक्षा में विभिन्न विभागों में कई पदों पर कैंडिडेट के लिए कई परीक्षाएं आयोजित की जाती है। बहुत से कैंडिडेट इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए हर साल प्रयास करते रहते हैं।
जैसे की हम जानते है यह यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा तीन चरणों वाली परीक्षा होती है और उम्मीदवारों को यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण) में शामिल होना होता है। तब जाकर आप एक ऑफिसर बनते है।
एक ऑफ़िसर बनने के लिए बहुत सी रणनीतियां होती है जिन्हे पार करना थोड़ा सा कठिन रहता है , जिसमे हमारे चुनिंदा विषय ,समय , मेहनत ,लगन , और अपने आप पर एक भरोसा रहता है।
इन सभी चीजों को मिलाकर सबसे महत्ब्पूर्ण एक बुक का हिस्सा रहता है जिसे हमे चुनना आवश्यक होता है जिससे इस एग्जाम की तैयारी की एक रणनीति बनायीं जाती है।
इसलिए यूपीपीएससी बुक्स लिस्ट इन हिंदी मीडियम के लिए मैं आपको यहाँ पर वह सभी महचपूर्ण एक यूपीपीएससी बुक की लिस्ट बता रही हूँ जो इस एग्जाम को क्रैक कर चुके है या फिर एक अच्छी खासी पोस्ट पर है।
आपको बतादे की एक यूपीपीएससी बुक्स (UP PCS Books ) का चुनाव आपके लिए कितना महचपूर्ण होता है जिसमे आपकी सपनो की डोर छुपी होती है। और आपको कम से कम बुक्स का चयन करना होता है
जिसके लिए आपको कम से कम UP PCS Books का चयन करना होता है लेकिन बुक्स का चयन करने से पहले में भी आपसे यह कहूँगी की सबसे पहले आप अपने सिलेबस को ठीक तरीके से पड़े ताकि आपको सिलेबस का सटीक ज्ञान मिल सके और आप यह समझ सके की किस विषय को कवर करने से कोनसी बुक्स महत्ब्पूर्ण रहेगी।
यूपीपीएससी (UP PCS) एग्जाम सिलेबस पैटर्न
जैसे की आप जानते है इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए तीन चरण होते है। प्रारंभिक ,मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू
प्रारंभिक परीक्षा एक क्वालिफाइंग पेपर होता है इसमें दो पेपर होते है।
पेपर- I:
इसमें सभी सामान्य अध्ययन और करंट अफेयर्स शामिल हैं। इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक), कला और संस्कृति, भूगोल (भौतिक भूगोल, भारतीय भूगोल, राज्य भूगोल*, विश्व भूगोल), भारतीय राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, समसामयिक मामले (क्षेत्रीय गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए)
पेपर- II:
यहां, आपकी योग्यता का परीक्षण किया जाता है। इसमें विश्लेषणात्मक तर्क, समझ, मात्रात्मक योग्यता आदि शामिल हैं।
यूपीपीएससी UPPSC PCS Mains परीक्षा में निम्नलिखित 8 पेपर होते हैं
1 .सामान्य हिंदी
2. निबंध
3.सामान्य अध्ययन I
4.सामान्य अध्ययन II
5.सामान्य अध्ययन III
6.सामान्य अध्ययन IV
7.वैकल्पिक विषय – पेपर 1
8.वैकल्पिक विषय – पेपर 2
यह हमारे एग्जाम का पैटर्न है जो की आपको इसी के अकॉर्डिंग अपने एग्जाम के लिए बेस्ट बुक्स का चुनाव आपको करना है।
up pcs books in Hindi में पूरी जानकारी
यहां पर में आपको वह सभी यूपीपीएससी बुक्स बताउंगी जो मैन तोर पर बहुत ही उपयोगी है , बेसिक लेवल से लेकर अडवांस्ड तक जितनी भी अभी के डेट में जो किताबे पड़ी जाती है वह सब आप इस लिस्ट में देख सकते है। प्रीलिम्स और मैन्स के लिए सैम ही किताबें फॉलो करनी है।
भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन (History UP PCS Books)
एनसीईआरटी किताबे – 6वीं-12वीं तक
- प्राचीन इतिहास के लिए – वी.डी. महाजन
- मध्यकालीन इतिहास के लिए -सतीश चंद्रा
- आधुनिक इतिहास के लिए – विपिन चंद्रा
- कला एवं संस्कृति – नितिन सिंघानियां
- विश्व का इतिहास – कुमार नकि न
भारतीय और विश्व भूगोल (Geography UP PCS Books)
- एनसीईआरटी किताबे : 6वीं-12वीं (11th -12th Most important)
- भारत एवं विश्व का भूगोल – माजिद हुसैन / महेश कुमार वर्णवाल / (कोई एक )
- एटलस – स्टडी टुडे एटलस /उत्तर प्रदेश राज्य का नक्शा
भारतीय राजनीति (Polity UP PCS Books)
- एनसीईआरटी किताबे : (11th -12th Most important)
- भारतीय राजयव्यवस्था – लकमीकांत
अर्थशास्त्र (Economics UP PCS Books)
- एनसीईआरटी किताबे – 9वीं से 12वीं एनसीईआरटी
- रमेश सिंह की किताब
सामाजिक विकास (social development UP PCS Books)
- 9वीं-12वीं एनसीईआरटी
सामान्य विज्ञान (general Science UP PCS Books)
- एनसीईआरटी किताबे – 6वीं-12वीं एनसीईआरटी
- वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी में करेंट अफेयर्स से कवर करे।
पर्यावरण, पारिस्थितिकी, जैव विविधता UP PCS Books
- एनसीईआरटी किताबे – 11वीं और 12वीं बायोलॉजी एनसीईआरटी
- करेंट अफेयर्स / क्लास नोट्स
निति शाश्त्र ,सत्यनिष्ठा अभिदृति UP PCS Books
- लेक्सिकन / क्रॉनिकल
- न्यूज़ संपादकीय पड़े।
करेंट अफेयर्स (Current affairs) प्रीलिम्स ,मैन्स & इंटरव्यू
- समाचारपत्र , मंथली मैक्ज़िन ,
- प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की वेबसाइट
- मासिक करेंट अफेयर्स पत्रिका योजना / कुरुक्षेत्र मासिक पत्रिकाएं /प्रतियोगिता दर्पण (मासिक संस्करण) कोई एक
यही यूपीपीएससी बुक्स इन हिंदी सुफ्फिसिएंट है अगर आप इतना कवर कर लेते है तो आपकी जीत पक्की है मेने बाकी टॉपर्स से यही सुना है की कम किताब भली हों लेकिन उन किताबों को बेहतरीन पड़े बाकी १० किताबों की तुलना से। उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आय।
कुछ स्टडी टिप्स
जब भी आप अपने यूपीपीएससी एग्जाम की तैयारी करने बैठते है तब आपको अपना सिलेबस को अच्छी तरह से पड़ लेना है। उसके बाद आप अपनी तैयारी बेसिक ncert 6th से लेकर 12th तक सभी विषय को पड़ लेना है ताकि आपका बेसिक कम्पलीट हो सके । उसके बाद ही आप एडवांस बुक्स की तरफ जाएंगे जिससे आप उन बुक्स को पड़ सके और समझ सके।
आपको ज्यादा किताबों को नहीं खरीदना है जितना sufficient हो केवल उतनी ही किताबों को पड़े। कहते है की हज़ार किताबों को पड़ने से अच्छा है की एक ही किताब को बार बार पड़ा जाय। आपको केवल इन्ही किताबों के साथ अपनी तैयारी कि शुरुआत करनी है। बाकी आप को अगर कुछ और भी डॉउट है तो आप गूगल कर सकते है।
करंट अफेयर्स को रोजाना कवर करे , शार्ट नोट्स बनाले ,बाकि सब्जेक्ट के भी शार्ट नोट्स बनाले ताकि आप जब एग्जाम देने जाएंगे तब आपको इन्ही नोट्स मे से विषय को कवर करना आसान हो सके ।
बाकि आप अपने आपको मोटीवेट रखें ,अपनी कामयाबी के लिए सतर्क रहे हर न्यूज़ से अपडेट रहें । तैयारी के द्वौरान आपको मॉक टेस्ट जरूर लगाने है। हर हप्ते में एक दिन ऐसा रखे जिसमे आप अपना टेस्ट रख सके और अपने आप को परसखे की आप की पढ़ाई कैसे चल रही है।
प्रीलिम्स और मैन्स के प्रेविययस पेपर को सॉल्व्ड करते रहे , इससे क्या होगा की आपको एक अन्दाज़ा लगता रहेगा की प्र्शन कहा से कहा तक पूछे जाते है और कैसे प्र्शन बनते है।
इन्हे भी पढ़े –
- बेस्ट रीज़निंग बुक सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ,सर्वश्रेष्ठ रीजनिंग पुस्तकें
- बीपीएससी बुक्स लिस्ट हिंदी मीडियम 2022 | बेस्ट BPSC Book List _हिंदी
- MPPSC book लिस्ट इन हिंदी मीडियम (प्रीलिम्स & मैन्स) 2022
- RBI सहायक पुस्तकें ,परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट बुक्स
- SSC CHSL book list | एसएससी chsl की तैयारी लिए बेस्ट बुक
My dream judge
Thank you sir .you have given this knowledge…it is very useful for me ….as I m fresher .